स्वामी प्रेम संगीत स्व देवेन्द शरण साव को भावांजलि : प्रार्थना सभा में पहुंचे अनुयायीगण
स्वामी प्रेम संगीत स्व देवेन्द शरण साव को भावांजलि : प्रार्थना सभा में पहुंचे अनुयायीगण
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 दिसंबर 2022
जांजगीर चाम्पा ।(4 अगस्त 1992-5 दिसंबर 2022) ओशो मधुबन में 17 से 25 तक ओशो के सगे भाई स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती के संचालन में जिले और देश भर के लोग आकर लाभ उठा रहे हैं, बच्चों और अभिभावकों के संबंधों पर विशेष सत्र भी चल रहा है।इन्हीं से दीक्षा प्राप्त सन्यासी हम सबके चहेते,प्रिय तबला वादक को ओशो आश्रम मधुबन,चाम्पा में 21 dec को भावांजलि देते हुए,प्रिय भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।हम ईश्वर और सद्गुरु ओशो से कामना करते हैं कि उनका आशीर्वाद, प्रेम,कृपा सदा बना रहे, दिव्य दिवंगत आत्मा के नवजीवन,पुनः आगमन,आनंदपूर्ण और सार्थक कल्याणकारी होने के लिए प्रार्थना और मौन ध्यान रखी गई।
सभी सन्यासियों ने अश्रुपूरित भाव विभोर भावांजलि और प्रार्थना
सद्गुरु ओशो के भाई स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती और आश्रम के संचालक स्वामी आनंद एकांत की शुभ उपस्थिति और आशीर्वाद में हुआ। विदित हो सहज सरल, पवित्र तन मन और व्यवहार वाले,दिव्य व्यक्तित्व के धनी ,मेहनती ईमानदार, वफादार, जिम्मेदार, विश्वसनीय, समय के पाबंद, आज्ञाकारी, सहनशील, गहरे ध्यानी और बहुत प्रेमल सौम्य व्यक्ति थे,इनके तबले की जादूगरी के सभी कायल रहे। इनकी अल्पायु मात्र 30 वर्ष में अचानक अटैक से ,कलयुग के राम ,राम में लीन हो गए,हमारे बीच नही रहे,जिससे सभी क्षुब्ध हैं।
ओशो मधुबन, जांजगीर चाम्पा
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!