अटल विश्व विद्यालय में कुल उत्सव के प्रथम दिवस राष्ट्रीय परिसंवाद और कवि सम्मेलन का आयोजन
अटल विश्व विद्यालय में कुल उत्सव के प्रथम दिवस राष्ट्रीय परिसंवाद और कवि सम्मेलन का आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 दिसंबर 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में तीन दिवसीय कुल उत्सव 2022 के प्रथम दिवस आज़ दिनांक 23/12/2022 को दो कार्यक्रम आयोजित किया गया था सर्वप्रथम दोपहर 11,30 को “भारत केन्द्रित समाज विज्ञान ” विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक मोड़क कुलाधिपति गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ थे। मुख्य वक्ता डॉ वैदेही दफ्तरदार थी, विशिष्ट अतिथि डॉ वंश गोपाल सिंह कुलपति पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर और डॉ आर पी दुबे कुलपति सी वी रमन विश्व विद्यालय कोटा बिलासपुर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि गुप्ता ने किया। डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत भाषण में विषय की रूपरेखा रखीं, तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ वंश गोपाल सिंह कुलपति सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में भारतीय समाज की प्राचीनता और समृद्धि का उल्लेख करते हुए भारतीय समाज विज्ञान को आज के परिवेश का अनिवार्य हिस्सा माना। डॉ आर पी दुबे कुलपति सी वी रमन विश्व विद्यालय बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऋग्वेद शास्वत है उसे समझना होगा और शोध कर उसे आधुनिक प्रगतिशील समाज को अपनाना चाहिए तभी समस्याएं समाप्त होगी। मुख्य वक्ता डॉ वैदेही दफ्तरदार ने अपने उद्बोधन में अटल जी के जीवन वृत्तांत को विस्तार से बताते हुए उनके सर्व समावेशी विकास को लेकर सम्पूर्ण समाज को जोड़ने की बात कही। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक मोड़क कुलाधिपति गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व के सभी समाज एक दिन भारत केन्द्रित समाज का चिंतन कर उसे लागू करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में पराभाव के जो तत्व विद्यमान है उन्हें दुर करके ही भारत केन्द्रित समाज विज्ञान की स्थापना हो सकेंगी। आभार प्रदर्शन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे जी ने किया।

कार्यक्रम के दुसरे चरण में शाम 4 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया।कवि सम्मेलन का संचालन श्री राजेन्द्र मौर्य जी ने किया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि बंशीधर मिश्र ने श्रोताओं को खूब लोट पोट किया। रमेश विश्वहारा जी ने श्रुंगार कविता चांद जरा छुप जाना गाया जिसे सभी ने खुब सराहा। फिर मनेंद्रगढ़ से आयी कवियत्री आरती राय ने श्रंगार कविता कहीं। मुंगेली के वीर रस के कवि देवेन्द्र परिहार ने अपनी कविता से लोगों में वीरता की भावना भरी। प्रदेश के प्रसिद्ध कवि श्रीं मीर अली मीर जी ने अपनी प्रसिद्ध कविता नंदा जाही का रे से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीं राजेन्द्र मौर्य जी ने भी कविता सुनाया। मुख्य अतिथि डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग ने छत्तीसगढ़ी को पूरे देश में स्थान दिलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी एक राष्ट्रीय कवि भी थे इसलिए प्रत्येक वर्ष कुल उत्सव में कवि सम्मेलन आयोजित कर हम उन्हें याद करते है। डी एल एस महाविद्यालय के रवि कांत सिंह राजपूत और शुभम् शिक्षण महाविद्यालय के नाजिया निशा ने भी कविता पाठ किया।अंत में आभार प्रदर्शन डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे,उप कुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी प्राध्यापक कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.