समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी : सक्षम सेवा संस्थान द्वारा मंजूर पहरी में कंबल वितरण

0
A4E79385-FEE1-4331-98EF-A61884028D6E

समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी : सक्षम सेवा संस्थान द्वारा मंजूर पहरी में कंबल वितरण

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 दिसंबर 2022

बिलासपुर । सक्षम सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इकाई के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए, अभय फाउंडेशन उड़ीसा, के सौजन्य से मिले हुए 100 कंबलों का वितरण, आदिवासी अंचल के सुदूर स्थित वन ग्राम ,मंजूर पहरी में किया गया ,दहाईतपारा एवं धनुहार पारा में इन कंबलों का वितरण श्रीमती अंजलि चावड़ा ,श्रीमती रेखा गुल्ला ,श्रीमती शेफाली घोष श्री मदन मोहन गुल्ला जी,निर्मल कुमार घोष, अनूप पांडे द्वारा किया गया।

इस मोहल्ले में लगभग सभी अनुसूचित जनजाति के गोंड़ व धनुहार जाति के लोग निवास करते हैं, लगभग सभी निर्धन हैं ,सभी को कंबल मिलने पर ग्रामीणों ने सक्षम संस्था का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मितानिन राम कुमारी मरावी व ग्रामीण राजकुमार मरावी ने अपना सक्रिय सहयोग सक्षम टीम को प्रदान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *