संबलपुरी के सरपंच एवं ग्राम वासियों ने सयुक्तरूप से बेजा कब्जा से मुक्त कराने तहसीलदार को दिए लिखित ज्ञापन

0
E139FD8A-FD58-4C03-8FCD-15AD0E13E72D

संबलपुरी के सरपंच एवं ग्राम वासियों ने सयुक्तरूप से बेजा कब्जा से मुक्त कराने तहसीलदार को दिए लिखित ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 दिसंबर 2022

सकरी । तहसीलदार सकरी बिलासपुर को ज्ञापन देते हुए सरपंच सहित ग्राम वासियों ने निम्न मांगों को राखी जिसमे शासन द्वारा महत्वपूर्ण ग्राम विकास के योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु तथा समस्त महिला समुह व – ग्रामवासी स्वरोजगार से लाभावन्तित हो वही शासकीय भूमि का बेजा कब्जा मुक्त कराने बाबत् ।

ग्रामवासी (सरपंच, सनम्र निवेदन है कि ग्राम संबलपुरी के हम समस्त ग्रामव पंच, महिला समुह, युवा व वरिष्ट जन) तहसीलदार से निवेदन करते हैं कि हमारे ग्राम मे बहुत सारे शासकीय भूमि बेजा कब्जा है जिसका हमने पूर्व मे प्रेसित आवेदनों द्वारा शासन को अवगत कराया था कुछ लोगो को समझाईस देने के बाद भी शासकीय भूमि को कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण राज्य शासन के ग्राम विकास हेतु महत्वपूर्ण आकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन नही हो पा रहा है जैसे मुख्य-मंत्री ग्राम गौठान योजना कम्पोस्ट प्लांट आदि।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *