मां शारदा शॉपिंग कंपलेक्स, सिटी सेंटर सहित नगर के अनेक काम्प्लेक्स वाले बेच दिए हैं पार्किंग की जगह को : अव्यवस्था का आलम- निगम अमला बाहुबलियों पर नहीं करती कार्यवाही
मां शारदा शॉपिंग कंपलेक्स, सिटी सेंटर सहित नगर के अनेक काम्प्लेक्स वाले बेच दिए हैं पार्किंग की जगह को : अव्यवस्था का आलम- निगम अमला बाहुबलियों पर नहीं करती कार्यवाही
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 दिसंबर 2022

बिलासपुर । नगर निगम परिक्षेत्र में पार्किंग एवं दुकान के अधिकृत पार्किंग को गोदाम बनाने वालों पर कार्यवाही जारी है । वह भी केवल चुन-चुन के इसी कड़ी में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी कुणाल दुदावत एवं नगर निगम के कमिश्नर वासु जैन ने पार्किंग में बनी दुकानें और गोदामों को हटाने के साथ पार्किंग व्यवस्था शॉपिंग कंपलेक्स में किस स्तर पर है इसकी जांच करा रहे हैं ।निगम अमला भी शॉपिंग कंपलेक्स मॉल व दुकानों के मालिकों के कद के हिसाब से कार्रवाई कर रही है ।
मां शारदा शॉपिंग कंपलेक्स में होटल का पार्किंग ही नहीं…
विदित हो कि तेलीपारा रोड स्थित वर्षों पूर्व निर्मित होटल शारदा शॉपिंग कांप्लेक्स में पार्किंग व्यवस्था नहीं है । नीचे ग्राउंड फ्लोर में 25 दुकानें हैं ऊपर 110 रुमो का होटल है । जहां पार्किंग व्यवस्था नहीं है नीचे दुकानों के सामने जो खाली जगह पर होटल के यात्री पार्किंग कर रहे हैं । होटल शारदा का अलग पार्किंग होनी थी । होटल शुभारंभ के शुरुआत दौर से पार्किंग के लिए आरक्षित 25000 वर्ग फीट को घेराबंदी करके शारदा होटल के मालिक ने बंद कर दिया है । जिस पर नगर निगम आंख बंद किए बैठी है । अब होटल और दुकानों के आने वाले ग्राहक सभी उस छोटी सी जगह भी दुकानों के सामने चार चक्के एवं दो चक्के वाहन की पार्किंग करते हैं । बिलासपुर नगर में सबसे अव्यवस्थित शॉपिंग मार्केट तेलीपारा का शारदा कांप्लेक्स हैं ।जहाँ अंदर जाना और बाहर आना किसी चुनौती पूर्ण कार्य से कम नहीं है ।




नगर निगम प्रशासनिक अधिकारी को इस ओर गंभीरता से ध्यान देनी चाहिए । शारदा कांप्लेक्स में महिलाओं पुरुष की बाथरूम भी नहीं है । वही बरसात के सीजन में पूरा कांप्लेक्स का दुकानों की पार्किंग पानी से भरा हुआ होता है जो घंटों तक भरा ही रहता है । व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण आम लोगों को कांप्लेक्स की दुकानों में खरीदी हेतु जाने में काफी असुविधा होती है । इसे निगम प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
सिटी माल के बाहुबली मालिक सामने निगम प्रशासन नतमस्तक….
वहीं दूसरी ओर सीटी सेंटर राजीव प्लाजा के सामने नव निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध है ।लेकिन मॉल के मालिक पार्किंग के स्थान को अपने ही दुकानदारों को किराए पर दे दिया है । जो कानूनन गलत है । इस पर भी सख्त कार्रवाई नगर निगम प्रशासन को करनी चाहिए । निगम अमला मौन साधे हुए हैं । वहीं होटल शिवा इंटरनेशनल में भी पार्किंग की काफी असुविधा होती है । जहां पार्किंग ना होने से आने वाले ग्रहण मुख्य मार्ग व फुटपाथ पर ही अपनी वाहनों को पार्किंग कर देते हैं ।इधर नगर के चौक चौराहे में गुमटी वाले सेव फल केला विक्रेताओं व खोमचे वालो पर रोज कड़ाई से कार्यवाही हो रहा है । गरीबों के पूरी समान जप्त किया जा रहा है । साथ में बतौर पेनल्टी जुर्माना 5 से 10 हजार रुपये निगम द्वारा वसूला जाता है।
मां शारदा शॉपिंग कंपलेक्स सिटी सेंटर के पार्किंग स्थल में कंपलेक्स मालिक द्वारा कब्जा पर विषय पर निगम आयुक्त वासु जैन ने कहा है कि जांच जारी है ।व्यवस्थाओं पर सख्त कार्रवाई होगी
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/en/register?ref=JHQQKNKN
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.