वंदेभारत तीव्रगति से चलने वाली सुपरफ़ास्ट देश की छठवी ट्रेन : दाधापरा चकरभाठा में अदभुत स्वागत, अरुण साहू धरम कौशिक सहित वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी गण रहे उपस्थित

22
5B93BA74-F5E6-4BA8-A508-5BBCF2CDFAE6

वंदेभारत तीव्रगति से चलने वाली सुपरफ़ास्ट देश की छठवी ट्रेन : दाधापरा चकरभाठा में अदभुत स्वागत, अरुण साहू धरम कौशिक सहित वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी गण रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 दिसंबर 2022

दाधापारा-चकरभाठा । वंदेभारत तीव्रगति से चलने वाली सुपरफ़ास्ट देश की छठवी ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नागपुर रेलवे स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर बिलासपुर रवाना किया । शाम 5 बजे दाधापारा रेलवे स्टेशन पहुँचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व रेलवे के अधिकारीयो ने गर्म जोशी से गाजे बाजे आतिशबाज़ी व फूलमाला से ट्रेन का स्वागत अभिनंदन किया गया सभी उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक व नगर निगम पार्षद दुर्गेश कौशिक के अगवाई में ट्रेन के पायलट व ट्रेन में सफ़र कर रहे मा. सांसद व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव व स्थानीय बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व अन्य यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

दाधापारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में स्वागत कार्यक्रम में ज़िला भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक ने कहा की सुपरफ़ास्ट रेल सेवा वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच में आरम्भ किए जाने को छत्तीसगढ़ प्रदेशवासीयों के लिए मोदी सरकार की अप्रतिम सौग़ात बताया एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार करते है भाजपा निगम पार्षद दुर्गेश कौशिक ने कहाँ की स्व अटलबिहारी बाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया बिलासपुर की सतरहवे रेलवे ज़ोन का दर्जा दिलाया आज मोदी जी ने वंदेभारत सुपरफ़ास्ट ट्रेन की सुविधा दिया हम सभी मोदी जी का आभार व्यक्त करते है ।

इस अवसर पर बिलासपुर भाजपा ज़िला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक पार्षद दुर्गेश कौशिक पेगन वर्मा अध्यक्ष भाजपा मंडल बोदरी दिनेश पांडेय नरेश कौशिक श्रीमती जय पांडेय श्रीमती भारती रजक संतोष कुमार वर्मा दीपक वर्मा पार्षद रामेश्वर ध्रुव एन के सिंह csm दाधापारा राकेश कुमार भास्करcgcदाधापारा श्रीमती अंजलि निषाद सुनील मलघानी तमेश कौशिक मनीष शर्मा विनोद चावला पदूम कौशिक चंद्रसेखर कौशिक मनोज ठाकुर उत्तरा कौशिक ज्ञान कौशिक लव श्रीवास विश्वनाथ यादव संजय पांडेय दीपक रजक शंकर कौशिक राघव कौशिक अशोक कौशिक रामप्रसाद कौशिक बसंत राजू मेहर मुकेश कौशिक कन्हैया कौशिक सुशील कौशिक शुभम कौशिक बलदाऊ कौशिक विनोद कौशिक लखन बक्तानी सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपास्थि रहे ।

About The Author

22 thoughts on “वंदेभारत तीव्रगति से चलने वाली सुपरफ़ास्ट देश की छठवी ट्रेन : दाधापरा चकरभाठा में अदभुत स्वागत, अरुण साहू धरम कौशिक सहित वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी गण रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed