सेवा एवं शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग को आबादी के आधार पर समानुपातिक संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) लागू हो – डॉ. जीतेन्द्र सिंगरौल

0
DF7D8008-0A69-4CEA-9505-04C66A5806B9

सेवा एवं शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग को आबादी के आधार पर समानुपातिक संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) लागू हो – डॉ. जीतेन्द्र सिंगरौल

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 दिसंबर 2022

रायपुर। सेवा एवं शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग को आबादी के आधार पर समानुपातिक संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) लागू करने के लिए अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंगरौल ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग किया है। डॉ. सिंगरौल ने अखिल भारतीय कूर्मि महासभा की ओर से भूपेश सरकार द्वारा दिनॉक 02 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसुचित जाति, जनजाति एवं ईडब्लूएस को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व (आरक्षण) का पारित विधेयक का स्वागत एवं समर्थन करते हुए महामहिम राज्यपाल एवं राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को क्वांटिफायबल डाटा कमीशन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ओबीसी की आबादी लगभग 42.43 प्रतिशत होने के बाबजूद केवल 27 प्रतिशत प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है इसके अलावा संभागीय नियुक्ति में भी ओबीसी समुदाय के लिए अधिकतम 27 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है; जबकि अनुसुचित जाति, जनजाति एवं ईडब्लूएस को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान है। कई संभाग/जिला में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या लगभग 65 से 70 प्रतिशत तक भी है, किन्तु उन्हें जनसंख्या के अनुपात में नहीं बल्कि अधिकतम 27 प्रतिशत प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है; जो कि ओबीसी समुदाय के साथ न्याय संगत एवं संवैधानिक प्रतीत नहीं होता है।

उन्होंने अपने पत्र में तमिलनाडू, कर्नाटक व केरल जैसे राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में क्रमशः 50, 49 व 40 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू होने का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार को उन राज्यों की भांति भी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संभाग/जिला में जनसंख्या के अनुरूप प्राप्त आंकड़ों के अनुक्रम में 42 प्रतिशत आरक्षण किए जाने का आग्रह किया है। इसके अलावा डॉ. सिंगरौल ने उपरोक्त मुद्दों पर विस्तार से अपने पक्ष रखने एवं समक्ष चर्चा हेतु ओबीसी समाज से लगभग 10 प्रतिनिधिमंडल सहित महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया है।

डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंगरौल
राष्ट्रीय प्रवक्ता-अखिल भारतीय कूर्मि महासभा
पूर्व प्रदेश महासचिव,- छत्तीसगढ़ कूर्मि चेतना मंच, बिलासपुर
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता- भारत सरकार (2007-08)

Mobile 9425522629, 8319868746
Email: jkumar001@gmail.com
https://www.facebook.com/jkumar009
https://twitter.com/jkumar001

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *