हरिहर ऑक्सीजन के मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित हुए एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा : वृक्षारोपण के साथ उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व – राहुल देव शर्मा
हरिहर ऑक्सीजन के मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित हुए एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा : वृक्षारोपण के साथ उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व – राहुल देव शर्मा
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 नवम्बर 2022
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – वृक्ष जीवन का आधार होता है , इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिये बेहद उपयोगी है। जहां जंगल है वहां शुद्ध हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल , फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है। हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिये। वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पेड़ का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है और यह मनुष्य के लिये अत्यंत आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करता है। बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने से यह क्षेत्र हरा-भरा बनेगा , पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलेगा।
उक्त बातें बिलासपुर हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने संयुक्त देव पौधे पीपल व बरगद का रोपण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारे लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रकृति के अविवेकपूर्ण दोहन के कारण मौसम में परिर्वतन हो रहा है जिसका हम सभी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा , इसलिये जरूरी है कि वृक्षारोपण अधिक से अधिक किया जाये। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सबसे ज्यादा शांति और सुकून प्रकृति में मिलती है। अपने उद्बोधन उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग द्वारा किया जा रहा पौधे लगाने का कार्य काफी सराहनीय है। प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिये हम सबको वृक्ष लगाना चाहिये। उन्होंने बरगद और पीपल वृक्ष के महत्व एवं परोपकार को प्रतिपादित करते हुये कहा कि बरगद सदाहरित विशालकाय छाया वृक्ष है , इसको लेकर मान्यता है कि इसकी शाखाओं में विष्णु का निवास होता है। वहीं पीपल में त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है। पीपल इकलौता पौधा है जो चौबीस घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व रखने वाले ये पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और परोपकार भावना प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्ष की सुरक्षा करना हम सभी कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा कि प्रकृति को सजाने , सुसज्जित करने के लिये पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उसकी समुचित रक्षा करें।
गौरतलब है कि राहुल देव शर्मा आज बिलासपुर हरिहर आक्सीजोन परिक्षेत्र पहुंचे थे। यहां वरिष्ठ सदस्य सुरेश कश्यप डिप्टी डायरेक्टर योजना सांख्यिकी ने हरिहर गमछा से उनका अभिनंदन स्वागत किया। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त देव पौधे पीपल व बरगद का रोपण किया गया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से परिचय लेते हुये उद्यान परिसर का अवलोकन कर अब तक के कार्यों की जानकारी प्राप्त की , साथ ही उद्यान में हरसंभव सहयोग की आश्वासन भी दिये। वहीं संयोजक भुवन वर्मा ने चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में पिछले तीन साल से अरपा के तट पर 650 देव , फलदार एवं सदर पौधों का रोपण कर उद्यान ग्रुप में विकसित किया गया है। यह बेहतर सेवा जतन के उद्देश्य से अलग-अलग पांच भागो में विभक्त है। पर्यावरण के प्रति समर्पित कार्यकर्ता तन – मन – धन के सेवा भाव से पौधों की सेवा जन सरोकार करते हैं। उप शाखाओं में प्रमुख रूप से गायत्री उद्यान , हास्य योग उद्यान , करम बगीचा , शिवाजी उद्यान एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान के रूप में विकसित किया गया है। अतिशीघ्र नवग्रह वाटिका का भी निर्माण किया जायेगा , जिसके लिये सभी सदस्य संकल्पित हैं। इस अवसर पर सुदेश कश्यप , गोरेलाल कश्यप , किशोर दुबे , एसपी रजक , नंदिनी पाटनवार , मनीष श्रीवास , सतीश वर्मा , शेखर शर्मा सहित अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।