सीजी पीएससी 2022 एग्जाम के शेड्यूल जारी : डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक जैसे 189 पदों पर होगी भर्ती – छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का सुनहरा अवसर
सीजी पीएससी 2022 एग्जाम के शेड्यूल जारी
: डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक जैसे 189 पदों पर होगी भर्ती- छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का सुनहरा अवसर
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 नवंबर 2022
रायपुर । नौकरी के लिए खुले द्वार लोक सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। CGPSC ने साल 2023 के एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। प्री एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होंगे मेंस की परीक्षा 11 से 14 मई के बीच हो सकती है। इसे लेकर CGPSC ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है।
इन पदों पर होंगी भर्ती….
डिप्टी कलेक्टर -15,जेल अधीक्षक 3,वित्त सेवा अधिकारी- 4,कर सहायक आयुक्त-7,जिला पंजीयक – 01 सहकारी निरीक्षक-16,नायब तहसीलदार 70,आबकारी उप निरीक्षक- 11इस प्रकार कुल 16 विभागों के लिए 189 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे। ऐसे कर सकेंगे आवेदन इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन आयोग अस्वीकार करेगा। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक भेजे जा सकेंगे। इसके लिए cgpsc.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

क्या है उम्र सीमा ,,,,
सीजीपीएससी की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को 21 साल से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट दे सकते हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला निशक्त जेसी छूट में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक की गई है।
20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख सीजी पीएससी की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होगी। जिलों के लिए अलग से कोड जारी किए गए हैं, जैसे अंबिकापुर का 1, बिलासपुर का 2, भिलाई का 3 जगदलपुर का 4, रायपुर का 5 कोड है। इसके संबंध में जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद त्रुटि सुधार के लिए 21 दिसंबर से 22 दिसंबर का समय तय किया गया है।
About The Author


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.