अटल विश्व विद्यालय में तम्बाकू निषेध पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
अटल विश्व विद्यालय में तम्बाकू निषेध पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 नवम्बर 2022
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 24/11/2022 को 11.30 AM को अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर और जिला स्वास्थ्य समिति व परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर एकदिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और नोडल अधिकारी सम्मिलित हूए।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ बी के वैष्णव थे। मुख्य वक्ता डॉ अनुपम नहक जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य वक्ता डॉ अनुपम नहक जी ने अपने उद्बोधन में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के प्रमुख प्रावधान की व्याख्या करते हुए तम्बाकू से होने वाले बिमारियों पर प्रकाश डाला साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसके रोकथाम के लिए की जा रही कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तम्बाकू ऐसा विष है जो सेवन करने वाले व्यक्ति के शरीर,मन बुद्धि तीनों को प्रभावित कर नुकसान पहुंचाता है। आज के कार्यक्रम से हम सभी संकल्प लें कि आज के बाद तम्बाकू का सेवन किसी रूप में न करें और करने दे। उन्होंने समस्त लोगों को यह भी जानकारी दी कि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर का परिसर पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त परिसर है। कार्यक्रम का संचालन गौरव साहू ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, डॉ रंजना चतुर्वेदी, सौमित्र तिवारी, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सुमोना भट्टाचार्य, डॉ पूजा पांडेय, प्रताप पांडेय, डॉ नीरज वर्मा, सहित बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय के अधिकारी, भुवन वर्मा सहित प्राध्यापक कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.