अटल विश्व विद्यालय में इन्टीग्रेटेड युनिवर्सिटी मैनेजमेंटसिस्टम के लिए आर टी आई मुम्बई से हुआ एमओयु
अटल विश्व विद्यालय में इन्टीग्रेटेड युनिवर्सिटी मैनेजमेंट
सिस्टम के लिए आर टी आई मुम्बई से हुआ एमओयु
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 नवंबर 2022
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 15/11/2022 को आई टी आई मुम्बई के साथ विश्व विद्यालय में इन्टीग्रेटेड युनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए एम ओ यु किया गया। समझौता ज्ञापन पर आज आर टी आई मुम्बई के उपमहाप्रबंधक श्री प्रमोद बनकर और विश्व विद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी के समक्ष हस्ताक्षर कर इसका शुभारंभ किया। यह समक्षौता तीन वर्ष के लिए किया गया है। इसके बाद इस सिस्टम पर विश्व विद्यालय का एकाधिकार हो जाएगा। ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर इस तरह का सिस्टम लागू करने वाला सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में एक मात्र राजकीय विश्व विद्यालय है।
इस सिस्टम के लागू होने से विश्व विद्यालय के समस्त कार्य कम्प्यूटरीकृत हो जाएगा जिसमें विश्व विद्यालय के शिक्षण विभाग सहित विद्यार्थी गण को अध्ययन अध्यापन में सरलता हो जायेगी। विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने इस समझौते ज्ञापन होने पर पूरे विश्व विद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक और विद्यार्थी गण को बधाई दिया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, श्री यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ गौरव साहू, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, सहित बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय के अधिकारी प्राध्यापक गण उपस्थित थे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.