तालापारा बस्ती के जरूरत मंद बच्चों ने सिटी 36 मॉल में मनाये बाल दिवस : मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा का अनुकरणीय प्रयास

0
B615B7CB-93C2-4154-94D3-0BDBD72F1C09

तालापारा बस्ती के जरूरत मंद बच्चों ने सिटी 36 मॉल में मनाये बाल दिवस : मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा का अनुकरणीय प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 नवंबर 2022

बिलासपुर । 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बिलासपुर के City mall 36 मॉल के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल के तत्वाधान में एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के सहयोग से तालापारा बस्ती के जरूरत मंद बच्चों के लिए सिटी 36 मॉल में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु गेम, 3 डी मूवी, रैम्प वॉक, डांस के साथ कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया बच्चों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था फूड कोट में किया गया था।

मुख्य अतिथि के रूप में सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी एवम् प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल जी उपस्थित रहे, मॉल की मैनेजर कविता ने बताया 36मॉल हमेशा ऐसे प्रोग्राम ऑर्गनाइज करता रहा है और भविष्य में भी बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु करता रहेगा। बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मॉल के ऑपरेशन मैनेजर आशीष चंदेल एवम् मॉल के समस्थ स्टाफ उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed