चाइल्ड डेवलेपमेन्ट सेंटर का हुआ शुभारंभ : सेंट जेवियर्स स्कूल का अभिनव प्रयास – विधायक शैलेश पांडे
चाइल्ड डेवलेपमेन्ट सेंटर का हुआ शुभारंभ : सेंट जेवियर्स स्कूल का अभिनव प्रयास – विधायक शैलेश पांडे
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 नवम्बर 2022

बिलासपुर । सोमवार 14 नवंबर बाल दिवस के पावन अवसर पर को सेंट जेवियर्स की व्यापार – विहार बिलासपुर की शाखा में चाइल्ड डेवलेपमेन्ट सेंटर का शुभारंभ किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक शैलेष पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होने शाला के इस प्रयास की बहुत प्रंशसा की । नन्हें-मुन्ने बच्चों द्ववारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी नृत्य संगीत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शाला के चेयरमैन जी. एस. पटनायक ने शाला की योजनाओं पर प्रकाश डाला । और छात्रों को आर्शिवचन कहे। शाला की प्राचार्या मैडम सुप्रिया ए.पी. ने बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

प्रतिवर्ष बाल दिवस के अवसर पर शाला में चाइल्ड डेवलपमेन्ट सेंटर का शुभारंभ किया जाता है जिसका उद्देश्य यह होता है कि बच्चे भय विहिन वातावरण में खेल-खेल में अपनी पढ़ाई की शुरुआत करें।

इस अवसर पर शाला के सी.ओ. ओ. प्रभाकर पटनायक, जंगलमितान के चेयरमैन पी.सी. बाजापाई शाला की उपप्राचार्या मैडम शाइस्ता बेगम व शिक्षकगण उपस्थित थे। उक्त अवसर पर बच्चे एवं अभिभावकों की उपस्थिति भी सराहनीय है बाल दिवस के इस पावन अवसर पर सेंट जेवियर के डायरेक्टर ने बच्चे एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए ।
About The Author


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.