पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी ट्वेन्टी का नया बादशाह : पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर केवल 137 रन बनाये
पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी ट्वेन्टी का नया बादशाह : पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर केवल 137 रन बनाये
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 नवंबर 2022
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) – टी – 20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी -20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनियां के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने छह गेंदें शेष रहते जीत लिया। तेज गेंदबाज सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाये। इंग्लैंड की दमदार बॉलिंग की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे , टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये , जबकि कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने कमाल की बॉलिंग करते हुये अपने चार ओवर के कोटे में 12 रन देकर तीन विकेट लिये। अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 स्टेड में छह मैच में 13 विकेट लिये। सुपर-12 स्टेज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। वहीं इस मुकाबले में आदिल रशीद और क्रिस जोर्डन को दो – दो विकेट मिला। अपने जीत के लिये 138 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी -20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ को दो विकेट मिले, जबकि शाहीन आफरीदी , शादाब खान और मोहम्मद वसीम को एक – एक विकेट मिला। बताते चलें इंग्लैंड टी -20 में दूसरी बार चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम वर्ष 2010 में भी टी-20 चैंपियन बनी थी , तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे।इंग्लैंड ने पाकिस्तान से वर्ष 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। वर्ष 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब तीस साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है।यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। वर्ष 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी। वहीं पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। वर्ष 2007 में पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, वर्ष 2009 में टीम टी-20 चैंपियन बनी थी। अब वर्ष 2022 में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड टीम इलेवन – जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान) , एलेक्स हेल्स , फिलिप सॉल्ट , बेन स्टोक्स , हैरी ब्रूक , लियाम लिविंगस्टोन , मोईन अली , सैम कुरेन, क्रिस वोक्स , क्रिस जॉर्डन , आदिल राशिद।
पाकिस्तान इलेवन – बाबर आजम (कप्तान) , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद हारिस , शान मसूद , इफ्तिखार अहमद , शादाब खान , मोहम्मद नवाज , मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह , हारिस रऊफ , शाहीन अफरीदी।