13 नवम्बर को निशुल्क डायबिटीज रेटिनोपैथी शिविर : आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय बिलासपुर में

4
Screenshot_20221112-183547

13 नवम्बर को नि शुल्क डायबिटीज रेटिनोपैथी शिविर : आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय बिलासपुर में

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 नवम्बर 2022

बिलासपुर । नेहरू चौक स्थित आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय मैं 13 नवंबर रविवार को विश्व डायबिटीज डे के तत्वाधान में डायबिटीज के मरीजों का निशुल्क रेटिना का जांच आयोजित किया गया है
आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. एल. सी. मढरिया ने बताया हमारे देश में लगभग 6 से 7 करोड लोगों को डायबिटीज है और लगभग 7 करोड लोग जो प्री डायबीटिक हैं अगर सावधानी नहीं रखे तो उसे डायबिटीज हो जाएगा हमारे देश में हर वर्ष लाखों लोग डायबिटीज के कारण अंधत्व के शिकार हो जाते हैं उसी को डायबिटीज रेटिनोपैथी कहते हैं डायबिटीज रेटिनोपैथी की जांच (आंख के परदे) की जांच कर व उचित समय में इलाज करके अंधत्व से बचा जा सकता है अतः आप निशुल्क रविवार को रेटिना की जांच कराकर अंधत्व से बच सकते हैं अपना पंजीयन मो.न. 9669979123 07752-402070,228277 में करा कर अपने रेटिना की जांच अवश्य करावे डॉ. ऐश्वर्य मढरिया नेत्र विशेषज्ञ व जो रेटिना के एल.वी. प्रसाद से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है अपनी सेवाएं देंगे ।


डॉ.एल.सी. मढरिया डायरेक्टर
आशीर्वाद लेजर फेको आई हॉस्पिटल बिलासपुर ने दी ।

About The Author

4 thoughts on “13 नवम्बर को निशुल्क डायबिटीज रेटिनोपैथी शिविर : आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय बिलासपुर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed