सेमरा जांजगीर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई विकास कार्यों की घोषणा : गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख हुये बहुत खुश
सेमरा जांजगीर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई विकास कार्यों की घोषणा : गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख हुये बहुत खुश
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 नवंबर 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद करने नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत गौरव ग्राम सेमरा पहुंचे। इसके पहले जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम राछाभांठा हैलीपेड में आगमन पर कमिश्नर संजय अलंग , कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा , पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात सीएम बघेल सड़क मार्ग से सेमरा पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवागढ़ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह व ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू ने शाल , श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा धान कटाई की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बारिश अच्छी हुई है जिससे फसल अच्छी है। धान खरीदी की शुरुआत भी एक नवंबर से हो चुकी है। उन्होंने बताया दीवाली त्यौहार के पहले ही किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना , गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत राशि दी गई। ताकि हमारे किसान और मजदूर भाई और बहनें त्यौहार धूमधाम से मना सकें। उन्होंने ग्राम सेमरा में किसानों से फसल कटाई के बाद पैरा जलाने के बजाए पैरादान करने की अपील की। उन्होंने कहा पैरादान के बहुत से फायदे हैं , इससे प्रदूषण से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही मवेशियों के लिये बारिश में चारे की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने जन चौपाल में अपने पंजाब दौरे का अनुभव साझा करते हुये बताया कि वहां फसल कटाई के बाद पैरा जलाने प्रदूषण काफी बढ़ गया था। इससे बचाव के लिये पैरादान एक कारगर तरीका है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा धान कटाई की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बारिश अच्छी हुई है जिससे फसल अच्छी है। धान खरीदी की शुरुआत भी एक नवंबर से हो चुकी है। उन्होंने बताया दीवाली त्यौहार के पहले ही किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना , गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत राशि दी गई। ताकि हमारे किसान और मजदूर भाई और बहनें त्यौहार धूमधाम से मना सकें। भेंट मुलाकात कार्यक्रम की सबसे पहली कड़ी में ग्राम पंचायत अमोरा (महंत) के भरत पटेल ने कहा कि वे पहले मजदूरी करने जम्मू जाया करते थे। लेकिन ऋणमाफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है , जिससे वे पिछले दो साल से बाहर मजदूरी करने नही जा रहे है। उनका दस हजार का कर्जा माफ हुआ है और उन्हें उन्नीस हजार का बोनस मिला है जबकि गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर उन्हें बीस हजार का लाभ मिला है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ की छात्रा तान्या केशरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर बताया कि स्कूल खुलने से अब फीस की चिंता किये बगैर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर पा रहे हैं। पहले ज्यादा फीस लगती थी । तान्या ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी , स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधायें मिल रही है। शिक्षक भी बहुत सपोर्टिव हैं। सीएम बघेल ने इस पर कहा कि आज गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख बहुत खुशी होती है। बच्चे अपनी संस्कृति परंपरा से जुड़े रहे इसलिये स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवाई जायेगी। इस भेंट मुलाकात के दौरान बच्चों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुये
सेमरा हाईस्कूल के पूर्व प्राचार्य को निलंबित करते हुये स्कूल के क्लर्क को अन्यत्र ट्रांसफर करने के भी निर्देश दिये। सीएम बघेल ने ग्राम पंचायत सेमरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आयोजित जन चौपाल में क्षेत्र वासियों के हित के लिये बहुत से विकास कार्यों की घोषणा की। सीएम द्वारा की गई घोषणाओं के मुताबिक ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा। ‘ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी। शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा। नवागढ़ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी। ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा। ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी। ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।शासकीय हाईस्कूल बुड़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा। ग्राम उदयभाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा। इसके अलावा सीएम ने नवागढ़ में खेल मैदान की भी घोषणा की। बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रहने के कारण स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पामगढ़ के छात्र आशीष दिव्य अपने सहपाठियों के साथ सीएम बघेल से मिलकर उन्हें अपने हाथों से बना स्केच भेंट करने पहुंचे थे। अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करने के लिये जांजगीर-चांपा विधानसभा के ग्राम सेमरा में भेंट मुलाकात स्थल पर सभी आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यहां कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सीएम बघेल पुन: सड़क मार्ग से राछाभांठा और वहां से हेलीकॉप्टर से सिवनी (नैला) के लिये रवाना हुये।
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Khám phá các sòng bạc trực tuyến hàng đầu được xếp hạng năm 2025. So sánh tiền thưởng, lựa chọn trò chơi và độ tin cậy của các nền tảng hàng đầu để có trải nghiệm chơi game an toàn và bổ íchsòng bạc
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.