ईनूराम वर्मा सर्वश्रेष्ठ स्काउटर राज्य अलंकरण से सम्मानित : महामहिम राज्यपाल अनुसुईया के करकमलों से
ईनूराम वर्मा सर्वश्रेष्ठ स्काउटर राज्य अलंकरण से सम्मानित : महामहिम राज्यपाल अनुसुईया के करकमलों से
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 नवंबर 2022
रायपुर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा 28 सितम्बर 2022 को राजभवन रायपुर के दरबार हॉल में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवंअलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके जी ने 2021-22 में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र जाँच परीक्षा उत्तीर्ण स्काउट-गाईड-रोवर-रेंजर के साथ साथ स्काउटिंग के क्षेत्र में स्थानीय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों में प्रदेश के चयनित 2 सर्वश्रेष्ठ स्काउट-मास्टर एवं 2 सर्वश्रेष्ठ गाइड-कैप्टन तथा सर्वश्रेष्ठ स्काउट-गाइड-रोवर-रेंजर अलंकरण से सम्मानित किया ।जिसमें बलौदाबाजार जिले से ईनूराम वर्मा (लीडर ट्रेनर) एवमं महासमुंद से रामकुमार साहू को सर्वश्रेष्ठ स्काउटर तथा सुश्री लीलिमा साहू महासमुंद एवं श्रीमती केसरीन बेग बालोद को सर्वश्रेष्ठ गाइडर अलंकरण से सम्मानित हुए।
ज्ञात हो कि 2018 में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित ईनूराम वर्मा शिक्षक स्काउटिंग में एल टी हैं जिन्हें 8 सितम्बर 2021 को राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने धन्यवाद बैज से सम्मानित किया था। महामहिम राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन बार सम्मानित होने वाले ईनूराम वर्मा अब तक 12 स्काउट को राष्ट्रपति पुरस्कार तथा 22 स्काउट को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित करवा चुके हैं। इन्हें बलौदाबाजार जिले के जिला रैली में सर्वाधिक स्काउट को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही भारत स्काउट्स एवँ गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए झीपन में ग्रामवासियों द्वारा भूमि दान के लिए विशेष भूमिका अदा किए हैं। सन 2010 से विकास खण्ड सिमगा के ग्राम सुहेला में बंजारी नाला के किनारे स्थित खल्लारी मंदिर क्षेत्र में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्याऊ शिविर का संचालन कर रहे हैं। इसके अलावा हर वर्ष विकासखण्ड एवं जिला स्तर के विभिन्न शिविरों का सफल संचालन एवं निर्देशन किया है। स्काउटिंग में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के रूप में सेवाएँ निरन्तर प्रदान करते आये हैं। स्काउटिंग के लिए स्थानीय संघ सिमगा के सचिव के रूप में कार्य प्रारंभ कर विकासखण्ड में सुप्त अवस्था में जा चुके स्काउटिंग आंदोलन को जागृत कर एक नई ऊंचाई प्रदान की है, जिसके कारण विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड बच्चे राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं। स्काउटिंग के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईनूराम वर्मा वर्तमान में सहायक राज्य आयुक्त (स्काउट) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं । इन्हें कुर्मी समाज के विभिन्न सामाजिक मंचों पर भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस सम्मान के लिए विनोद सेवन लाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय , छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद मा विजय बघेल, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मा चोवाराम वर्मा ,जिले के समस्त विधायक शिवरतन शर्मा ,प्रमोद शर्मा ,शकुंतला साहू , चन्द्रदेव राय, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा ,बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष टँकराम वर्मा, सहायक राज्य आयुक्त रेंजर सीमा वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव , एस डी एम सिमगा, तहसीलदार सुहेला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस के गेंदले, बी आर सी सिमगा सहसराम पाटकर, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार के जिला मुख्य आयुक्त डॉ अजय राव, अध्यक्ष रामाधर पटेल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ,हेमन्त साहू , स्थानीय संघ सिमगा के अध्यक्ष आनन्द यादव , सरपंच संघ सिमगा के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, कर्मचारी फेडरेशन सिमगा के संयोजक आर के ध्रुव, डॉ दौलतराम पाल, डॉ धनी राम साहू , उपाध्यक्ष चुन्नीलाल उपाध्याय, अदिती बघमार , जिलासचिव खोड़स कश्यप, जिला संगठन आयुक्त बालकदास राउत ,गंगाराम वर्मा, नेहा उपाध्याय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू,रजनी कला पाटकर विकास खण्ड सचिव मनीष बघेल सहसचिव धनेश्वर वर्मा, संयुक्त सचिवअजय उपाध्याय के साथ जिले के समस्त स्काउटर गाइडरआदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.