दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ : सक्षम सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ अनुकरणीय पहल – दिव्यांगों का होगा संपूर्ण समाधान

0
347396F2-CB76-4E04-8F1F-AD0F1A97CCAF

दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ : सक्षम सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ अनुकरणीय पहल – दिव्यांगों का होगा संपूर्ण समाधान

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 नवंबर 2022

बिलासपुर ।दिव्यांगों के संपूर्ण विकास हेतु समर्पित राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सक्षम सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इकाई का दिव्यांग सेवा केंद्र आरोग्य हॉस्पिटल ,(रानी सती मंदिर के पास रिंग रोड नंबर 2) में शुभारंभ हुआ ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय,विधायक बिलासपुर ने दिव्यांग सेवा को ईश्वरी सेवा बताते हुए कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं के निदान के लिए शुरू किया गया यह सेवा केंद्र दिव्यांगों के लिए निश्चित ही उपयोगी सिद्ध होगा,, उन्होंने सक्षम संस्था को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ ने सक्षम के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सक्षम के माध्यम से नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए तथा नेत्र सुरक्षा पर जन जागरण का कार्य सतत चलते रहता है,, प्रमोद महाजन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं डॉ रश्मि बुधिया स्त्री रोग विशेषज्ञ ने देश-विदेश के ख्याति नाम दिव्यांगों का स्मरण करते हुए कहा कि दिव्यांगों में भी सामान्य मनुष्य जैसी प्रतिभा विद्यमान होती है,, डॉ विनोद तिवारी अस्थि रोग विशेषज्ञ ने राष्ट्रीय संस्था सक्षम को साधुवाद दिया ,,सक्षम संस्था का परिचय प्रांत सचिव अनूप पांडे द्वारा कराया गया ,कार्यक्रम का संचालन श्री निर्मल घोष जिला सचिव ने किया, सक्षम गीत श्रीमती शेफाली घोष अंजली चावड़ा विद्या साहू ने प्रस्तुत किया ,,दिव्यांग छात्रा गार्गी साहू ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया ,श्रीमती रेखा गुल्ला ,मदन मोहन गुल्ला द्वारा शांति पाठ किया गया ,,अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ प्रशांत द्विवेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ ने कहा कि दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ होने से मेरा हॉस्पिटल मंदिर बन गया है, उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था हरिहर ऑक्सीजोन के भुवन वर्मा जी भी अपनी टीम के साथ पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया, हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्य श्री सुरेश देवांगन जी ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया, जिस पर उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, दिव्यांग सेवा केंद्र में दिव्यांगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा इसके लिए एक पत्र पेटी दिव्यांग सेवा केंद्र में रखा गया है जिसमें दिव्यांग अपनी समस्याएं लिखकर या उल्लेखित नंबरों में संपर्क कर बता सकते हैं,, प्रत्येक शनिवार को सक्षम के कार्यकर्ता दोपहर 3:00 से 5:00 तक 2 घंटा अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर श्रीमती ममता मिश्रा, डॉक्टर श्वेता साव ,डॉक्टर आलोक सुलतानिया चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पुष्कल द्विवेदी कैंसर सर्जन, श्री प्रशांत मोकाशे समाज कल्याण विभाग, डॉ प्रज्जवल जायसवाल, श्री शरद चंदेल, दिव्या चंदेल, अलका प्रफुल्ल चौहान , श्री एसपी रजक जी,संदीप वर्मा रामजी राजवाड़े , डॉक्टर भूमिका साहू, लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी ,रेणुका मसीह, आरती तिवारी ,डॉ अंजू तिवारी, डॉ अर्चना द्विवेदी, घरौंदा से श्रीमती गौर ,श्री स्पेशल केयर सेंटर के सभी स्टाफ , डॉ गौरहा आयुर्वेद अधिकारी, श्री अशोक मोटवानी, शिवचरण यादव सहित अनेक सक्षम के कार्यकर्ता तथा समाज सेवी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *