लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा अनुकरणीय पहल : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दर्रीघाट के छात्र-छात्राओं को मिला चरण पादुका
लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा अनुकरणीय पहल : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दर्रीघाट के छात्र-छात्राओं को मिला चरण पादुका
भुवन वर्मा बिलासपुर 04 नवंबर 2022
बिलासपुर । लायंस क्लब बिलासपुर के द्वारा 04 नवंबर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दर्रीघाट में बच्चों को 100 जोड़ी जूते एवम टॉफी बलून प्रदान..किये गए । विघालय मै अध्ययनरत छात्रो को पहनने के लिए जूता की आवश्यकता थी । इसी को ध्यान में रखकर समाजससेवी मंजीत सिह अरोरा की पहल पर 75 जोड़ी छात्राओं को 25 जोड़ी छात्रों को दिये गए । इसके अलावा साथ लायन मनजीत अरोरा अपना जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया।
इस सेवा कार्य मे सर्विस चेयरमैन मनजीत सिंह अरोरा अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा सी ए, रौनक अग्रवाल ,हरभजन गंभीर, डॉ अरुण शुक्ला, नरेश भंडारी नरेश लिखमानिया, रमेश अग्रवाल, राजू भाटिया, शिव अग्रवाल, दौलत खत्री. विमल केडिया साथ ही प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मंडल श्रीमती उषा बाला सिन्हा ईया नायक. डॉ भारती दुबे. मंजरी एक्का. ऍम जै दास रौशनी शर्मा. प्रिया पांडेय मार्टिन मैडम.भावना ठाकुर, संगीता ठाकुर योगेश मानिकपुरी नागराज डहरे सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र मौजूद थे।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?