हरिहर ऑक्सिजोन के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित हुए : डॉ एल सी मढरिया, डॉ हर्ष वर्मा, सक्षम व क्रांति सेना संगठन – कुलपति एडीएन बाजपेयी, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, अर्चना के आतिथ्य में
हरिहर ऑक्सिजोन के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित हुए : डॉ एल सी मढरिया, डॉ हर्ष वर्मा, सक्षम व क्रांति सेना संगठन – कुलपति एडीएन बाजपेयी, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, अर्चना के आतिथ्य में
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 सितम्बर 2022
बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण समिति अपने चौथे स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के साथ क्षेत्र विशेष में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लोगों का छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण मे सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ ,आचार्य एडीएन बाजपेई कुलपति अटल विश्वविद्यालय , गोविंद राम मिरी पूर्व सांसद, डॉ विनोद तिवारी ,श्रीमती अर्चना कश्यप मिसेस छत्तीसगढ़ रही ।
कार्यक्रम 24 सितंबर संध्या 5:00 बजे से ऑडिटोरियम संजीवनी हॉस्पिटल बिलासपुर में हुआ जिसमें डॉक्टर एल सी मड्डरिया अध्यक्ष राष्ट्रीय एकॉइन 2023, हर्ष कुमार वर्मा वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक विभागाध्यक्ष सी एस आई आर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया । वही समाज सेवा व छत्तीसगढ़ भाषा संस्कृति के के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले संगठन में छत्तीसगढ़ महिला क्रांति सेना एवं सक्षम क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल का छत्तीसगढ़ गौरव 2022 सम्मान से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीमती वंदना तिवारी लायंस ऊर्जा ,निलेश मासीह सर्वाधिक रक्तदाता, राहुल अग्रवाल डायरेक्टर सिटी मॉल 36, समाज सेवा में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया , सतीश चंद्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर मड्डरिया एवं डॉ हर्ष वर्मा को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान के लिए शुभकामनाएं बधाई देते हुए वास्तविक ये ही छत्तीसगढ़ के असली रत्न रहे हैं ।
प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति अटल विश्वविद्यालय ने इस गरिमामय आयोजन के लिए हरिहर ऑक्सिजोन समिति को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किये । वही छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान प्राप्त सभी संगठन एवं सदस्यों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये ।
हरिहर ऑक्सीजोन समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान समारोह के मुख्य प्रायोजक सिटी मॉल 36 एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल थे। डॉक्टर शारदा कश्यप , सुरेश कश्यप, राजेश गुप्ता , शीतल पटनवर,मंतराम यादव, अजय शर्मा , राम यादव, सुरेश देवांगन ,जी एल कश्यप , पवन सोनी तारा साहू,किशोर दुबे ,आर के तावरकर, अर्जुन राठौर , सीमा वर्मा, डॉ नवनीत कौशिक डॉ संदीप तिवारी राजेंद्र अग्रवाल राजू नित्यानंद अग्रवाल राजू सुल्तानिया,प्रकाश बंजारे ,सेफली घोष सहित सक्षम ,क्रांति सेना एवं हरिहर के बड़ी संख्या में सदस्यगन विशेष रूप से उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन डॉ विनोद तिवारी एवं मंच संचालन संयोजक भुवन वर्मा ,डॉक्टर शंकर यादव ने किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ व अंत मे छत्तीसगढ़ की लोक कला परंपरा संस्कृति पर आधारित सु मधुर गीत संगीत कार्यक्रम सुश्री लक्ष्मी करियारे, हिंलेंद्र ठाकुर , अरुणा व्यास द्वारा एक शाम गीत संगीत के नाम की शानदार प्रस्तुति हुई । उक्त जानकारी आयोजक मंडल के सदस्य संयोजक भूवन वर्मा सह संयोजक डॉ शंकर यादव ने दी ।
🌴🌴🌴🌴