स्व. कुशल प्रसाद कौशिक जन्मस्मृति में हुआ : निःशुल्क स्वास्थ्य एवम रक्तदान शिवर का सफल आयोजन
स्व. कुशल प्रसाद कौशिक जन्मस्मृति में हुआ : निःशुल्क स्वास्थ्य एवम रक्तदान शिवर का सफल आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 सितम्बर 2022
चकरभाठा । स्व. कुशल प्रसाद कौशिक जन्मस्मृति पर एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवम रक्तदान शिवर का सफल आयोजन 18 सितंबर को सनाड्य कुर्मी भवन चकरभाठा में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आए 80 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिवर में 22 लोगों ने अपना रक्तदान किया तथा 60 से अधिक लोगों का शुगर, रक्तजांच, ईसीजी जांच किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नवनीत कौशिक (होम्योपैथी चिकत्सक) द्वारा किया गया था, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छोटेलाल कौशिक अध्यक्ष सनाड्य कुर्मी समाज, बी आर.वर्मा सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा, घनश्याम कौशिक जिला पंचायत सदस्य, कृष्ण कुमार कौशिक भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाराम कौशिक (अमसेना) ने की। डॉ. नवनीत कौशिक एवम निखिल कौशिक ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, साल, श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह से किया। मनहरण लाल वर्मा ने स्वर्गीय कुशल कौशिक जी के पिता बालाराम का सम्मान पुष्पगुच्छ, साल, श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। शिवर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। चित्सकों में डॉ. अनिरुद्ध कौशिक (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनोज चंद्राकर ( शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. रवि पटेल एवम डॉ. नीतिशा पटेल (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैलेंद्र बासंती (आयुर्वेद विशेषज्ञ), डॉ. नवनीत कौशिक (होम्योपैथी विशेषज्ञ), डॉ. देवेंद्र कौशिक (आयुर्वेद विशेषज्ञ), संजय मतलानी (जज्बा ग्रुप), श्रीराम ब्लड सेंटर बिलासपुर, राजाराम कौशिक (रक्त जांच), दिलीप कौशिक (सीनियर फार्मासिस्ट) ने अपनी सेवाएं दी। आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने वाले कुर्मी स्वरोजगार प्रसार के समस्त सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मनहरण लाल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन कौशिक, नरेंद्र कौशिक, मनीराम कौशिक, मणिशंकर कौशिक, दशरथ सन्नाड्य, गोकुल कौशिक, निखिल कौशिक, राकेश कौशिक, अशोक कौशिक, सोहन वर्मा, पदूम कौशिक, शेखर कौशिक, सुमेंद्र कौशिक, मन्नू कौशिक, जलेश्वर कौशिक, मुनेंद्र शर्मा, डॉ. अभिषेक पंवार, डॉ. शरद कुर्रे, चित्रेश परिहार, नोवेल कौशिक, परितोष, रितिक, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/ar-BH/register?ref=V2H9AFPY