जवानों के द्वारा अग्नि दुर्घटना होने बचाव पर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन : उपस्थित रहे डॉ संजय अलंग कमिश्नर , रतनलाल डांगी आईजी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर

0
4B308B46-A9A7-4D3D-A5DC-88D6D9877C07

जवानों के द्वारा अग्नि दुर्घटना होने बचाव पर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन : उपस्थित रहे डॉ संजय अलंग कमिश्नर , रतनलाल डांगी आईजी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 सितम्बर 2022

बिलासपुर ।आज बिलासपुर के पुलिस लाइन में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित रूबरू कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस से संबंधित विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए इस अवसर पर डीआईजी एस के ठाकुर के निर्देशन में डिस्टिक कमांडेंट अशोक कुमार वर्मा द्वारा भी अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाए गया इस दौरान जवानों द्वारा अग्निशमन के उपकरण तथा एसडीआरएफ बाढ़ आपदा के दौरान बचाव कार्य में उपयोग आने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान जवानों के द्वारा अग्नि दुर्घटना होने पर किस प्रकार से बचाव कार्य किया जावे का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया किए गए मॉक ड्रिल का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजय अलंग कमिश्नर बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि रतनलाल डांगी आईजी बिलासपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी श्रीमती पारुल माथुर ने जवानों के द्वारा किए गए प्रदर्शन का प्रशंसा किया गया ।

संजय अलंग कमिश्नर बिलासपुर द्वारा जवानों के द्वारा किए गए मॉक ड्रिल का खासतौर से गैस से होने वाली अग्नि दुर्घटना से बचाव कार्य का किए गए प्रदर्शन पर कमाण्डेन्ट अशोक वर्मा का पीठ थपथपा कर भूरी भूरी भूरी प्रशंसा की और जवानों का उत्साहवर्धन किया । अवसर पर पुलिस जवान से अहमदन पर स्थित है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *