सूरजपुर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव : हुआ अभूतपूर्व स्वागत, बूथ समिति के सदस्य घर पर किये भोजन
सूरजपुर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव : हुआ अभूतपूर्व स्वागत, बूथ समिति के सदस्य घर पर किये भोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 सितम्बर 2022
सूरजपुर । भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का प्रदेश स्तर संपर्क यात्रा जारी है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात प्रथम प्रवास पर 17 सितंबर को सूरजपुर जिला पहुँचे । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के प्रथम सूरजपुर आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारी उत्साह देखने को मिला । सूरजपुर पहुँचने पर अरुण साव ने सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन एवं भक्त माता कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।अरुण साव के आगमन को लेकर जगह जगह लोकनृत्य , वाद्ययंत्रों , मातृशक्ति द्वारा शंख के उदघोष के साथ आरती उतारकर ,युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया । इसी क्रम में किसान मोर्चा द्वारा चंदन का पौधा भेंट कर ,युवा मोर्चा द्वारा तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया ।
अरुण साव इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी में उपस्थित हुए और रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किये । अरुण साव ने अपनी शालीनता का परिचय देते हुए बूथ समिति के सदस्य दिनेश सिंह के परिवार से भेंट कर शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया एवं उनके निवास में भोजन किया । इस दौरान अरुण साव ने जगह जगह जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/fr/register?ref=GJY4VW8W