चंद्रा समाज का तीज मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : शामिल हुए समाज के सदस्यगण

18
A38A155A-86FF-4AF1-AE31-D59EB508BAD8

चंद्रा समाज का तीज मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : शामिल हुए समाज के सदस्यगण

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितम्बर 2022

बिलासपुर । तीज मिलन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के पश्चात् छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुती के तहत भिन्न-भिन्न उम्र समूहों द्वारा एकल नृत्य व गायन, समूह नृत्य व गायन के प्रदर्शन से सभागृह के दर्शक झूम उठे।

इसी प्रकार अपरान्ह द्वितीय चरण के मंचीय कार्यक्रम के तहत समिति के महासचिव जी. आर. चन्द्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन के तहत समिति के कार्यविधि एवं वित्तिय स्थिति के संबंध में जानकारी प्रस्तुत किया तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणीशंकर चन्द्रा द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ा सकता है इसलिए समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। समाज में किसी की नियुक्ति छोटा पद में हो या बड़ा पद में वह कोई मायने नहीं रखता बल्कि उस परिवार व समाज को रोजगार के साथ शिक्षा की प्राप्ति होती है जो की आवश्यक है। इसी प्रकार क्रमश: कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम लाल चन्द्रा, अध्यक्ष, चन्द्रा विकास समिति, बिलासपुर (छ.ग.) विशिष्ट अतिथि मायानन्द चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर, जिला बस्तर (छ.ग.) कृष्ण कुमार चन्द्रा प्रोफेसर, गुरुयासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) श्री टिकेंद्र प्रकाश सिंह असिस्टेंट रजिस्टार, गुरुपयासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) श्री मधु कुमार चन्द्रा अनुविभागीय अधिकारी, जल संशाधन विभाग, बिलासपुर (छ.ग.) ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए तीज मिलन एवं प्रतिभावान सम्मान कार्यक्रम को निरन्तर आगामी वर्ष में भी जारी रखने के लिए भी कहा। ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता एवं नारी उत्थान को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

उक्त कार्यक्रम में चन्द्रा विकास समिति के महासचिव जी. आर. चन्द्रा को समाजिक कार्य में उनके योगदान तथा छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रतिभावान छात्र / छात्राओं को प्रतिभा सम्मान तथा विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज के युवक एवं युवतियों को सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगियों के प्रथम, द्वितीय स्थान के निर्णयक मण्डल के रूप में श्रीमती उषा चन्द्रा, डॉ. रूपनारायण एवं श्री मदन चन्द्रा के निर्णय अनुसार उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को में एकल नृत्य 5 से 15 तक के प्रथम स्थान कु. जिज्ञासा चन्द्रा, द्वितीय स्थान कु. सुभी चन्द्रा, एकल नृत्य 15 से ऊपर उम्र के प्रथम स्थान श्रीमती सुनीता चन्द्रा द्वितीय स्थान श्रीमती हेमा चन्द्रा, समूह नृत्य 5 से 15 तक के प्रथम स्थान कु.रीतिका व मुस्कान चन्द्रा, समूह नृत्य 15 से ऊपर उम्र के प्रथम स्थान श्रीमती हेमा चन्द्रा एवं समूह द्वितीय स्थान श्रीमती गीता चन्द्रा एवं समूह तथा एकल गान 5 से 15 तक के प्रथम स्थान शौर्य चन्द्रा द्वितीय स्थान कु. मुस्कान चन्द्रा, एकल गान 15 से ऊपर उम्र के प्रथम स्थान श्रीमती संतोषी चन्द्रा, द्वितीय स्थान कु.दीपा चन्द्रा, समूह गायन 15 से ऊपर उम्र के प्रथम स्थान श्रीमती रौशनी एवं प्रीति चन्द्रा द्वितीय स्थान श्रीमती लखेश्वरी एवं संतोषी चन्द्रा रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती हेमा चन्द्रा, अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ चन्द्रा विकास समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती गीता, गंगा, विमला, लखेश्वरी, रोशनी, अर्चना, गिरजा, प्रीति, रूखमणी, श्री चन्दन, कंचन, हर्ष, राधे, रमेश, प्रकाश, ईश्वर, रामकुमार, लक्ष्मीकांत, विजय, राजेन्द्र देव, के. एच. चन्द्रा, दीपक, आशिष आदि के उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कु. पोमिना, छाया एवं श्रीमती राजेश्वरी चन्द्रा द्वारा किया गया।

About The Author

18 thoughts on “चंद्रा समाज का तीज मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : शामिल हुए समाज के सदस्यगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed