डॉ ऐश्वर्य मढ़रिया नवजात शिशु के अंधत्व पर शोध पत्र पढ़ेंगे कश्मीर के पहलगाँव में : एकाइन 2023 के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे डॉ एल सी मढ़रिया
डॉ ऐश्वर्य मढ़रिया नवजात शिशु के अंधत्व पर शोध पत्र पढ़ेंगे कश्मीर के पहलगाँव में : एकाइन 2023 के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे डॉ एल सी मढ़रिया
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 सितंबर 2022
बिलासपुर । भारत का स्वर्ग कश्मीर में एकाइन अंतराष्ट्रीय व 12 वी राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञ के सम्मलेन में डॉ ऐश्वर्ये मढरिया कोडायरेक्टर आशीर्वाद लेजर फेको नेत्र चिकित्सालय द्वारा नवजात बच्चो के अंधत्व (आर ओ पी ) से बचने के उपाय व इलाज में 10 से 12 सितम्बर को शोध पत्र व व्याख्यान देंगे। (एकाइन) एसोसियेशन ऑफ कम्युनिटी आरथोलाजी के अंतराष्ट्रीय व 12वी राष्ट्रीय सम्मलेन कश्मीर के पहलगाँव में 10 व 11 सितम्बर 2022 को नेत्र विशेषज्ञों का सम्मलेन आयोजित किया गया है। इस सम्मलेन में विश्व से लगभग 1000 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस सम्मलेन का मुख्य उद्देशय अंधतव से बचने के एंडवास इलाज पर परिचर्चा होगी । देश विदेश विभिन्न नेत्र विशेषज्ञ द्वारा अपने शोध पत्र व व्याख्यान दिया जायेगा ।
उपरोक्त सम्मलेन में आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय कोडायरेक्टर डॉ ऐश्वर्ये मढ़रिया द्वारा – नवजात शिशु के अंधत्व (आर ओ पी ) पर व्याख्यान व उनके इलाज के नई विधि के बारे बतायेगे
डॉ ऐश्वर्य मढ़रिया वरिष्ट विशेषज्ञ व डॉ एल सी मढ़रिया के पुत्र है वे अपनी विशेषज्ञता चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय वीर नगर नेत्र चिकित्सालय व विश्व प्रसिद्ध एल व्ही प्रसाद हैदराबाद से रेटिना के बीमारी का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किये है । उपरोक्त नेत्र विशेषज्ञों के सम्मलेन में एंडवाश फेको डायबिटीस के अंधत्व, नेत्र कैंसर, कांचबिंद व अन्य नेत्र के बीमारियों के इलाज की एंडवाश तरीका बताया जायेगा जो हमारे छत्तीसगढ़ में बच्चो व सभी के अंधत्व निवारण के मिल का पत्थर साबित होगा ।
एकाइन का अगला सम्मलेन 2023 में बिलासपुर में आयोजित किया जायेगा। जो डॉ एल सी मदरिया के राष्ट्रीय एकाइन अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित किया जावेगा।
संक्षिप्त चर्चा में उक्त जानकारी डॉ एल सी मढरिया
आशीर्वाद लेजर फेको नेत्र चिकित्सालय नेहरू चौक बिलासपुर ने दी ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.