नेत्रदान एवं नेत्र सुरक्षा पर हुआ परिचर्चा : अंधत्व मुक्त भारत अभियान – नेत्रदान के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
नेत्रदान एवं नेत्र सुरक्षा पर हुआ परिचर्चा : अंधत्व मुक्त भारत अभियान – नेत्रदान के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 सितम्बर 2022
बिलासपुर । सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर इकाई द्वारा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर के आईटी डिपार्टमेंट के एनएसएस के विद्यार्थियों के बीच में नेत्रदान तथा नेत्र सुरक्षा पर परिचर्चा आयोजित किया गया ।
इस परिचर्चा के मुख्य वक्ता डॉ संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, प्रांत संयोजक ,कांबा , कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान,छत्तीसगढ़ रहे,, उन्होंने नेत्रदान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी,, सक्षम संस्था एवं उसके प्रकोष्ठ जैसे युवा प्रकोष्ठ ,राइटर सेवा प्रकोष्ठ ,रक्त वीर प्रकोष्ठ ,,साइट एंबेसडर प्रकोष्ठ के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दिया गया,, एनएसएस के विद्यार्थियों को इन सभी सेवा कार्यों में सहभागी होने का आमंत्रण दिया गया,, इस अवसर पर एनएसएस के प्रभारी डॉ दिलीप झा सहित डॉ प्रशांत द्विवेदी ,अनूप पांडेय, शेफाली घोष, निर्मल कुमार घोष, अंजलि चावड़ा तथा विद्या साहू उपस्थित रहे ।