डॉक्टर आकांक्षा साहू AIIMS रायपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए चयनित

1
04AA253F-392E-4654-A531-C4B9D45447DD

डॉक्टर आकांक्षा साहू AIIMS रायपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए चयनित

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अगस्त 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला के निवासी शिक्षा विभाग में यू आर सी छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष क्रांति साहू के सुपुत्री डॉक्टर आकांक्षा साहू ने कक्षा पांचवी तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई कर कक्षा छठवीं से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर 2015 में नीट परीक्षा देकर में एमबीबीएस के लिए सेलेक्ट हुआ सलेक्शन पश्चात एमबीबीएस में डॉ आकांक्षा साहू 2020 में गोल्ड मेडलिस्ट एमबीबीएस में प्राप्त की जिसके पश्चात करोना काल कोविड-19 में संविदा मेडिकल ऑफिसर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर मे करते हुए लगन एवं विश्वास के साथ पीजी के लिए AIIMS एम्स के तैयारी सफलतापूर्वक गायनोलॉजिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ में एम्स रायपुर में चयनित हुआ।

डॉक्टर आकांक्षा साहू मेधावी छात्र है जिससे साहू समाज गौरव महसूस कर रहे हैं और बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत देश के अन्य राज्यों से एसटी एससी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक से इनके पिता क्रांति साहू के जुड़ने के कारण सभी जगह से बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जा रहे हैं।

About The Author

1 thought on “डॉक्टर आकांक्षा साहू AIIMS रायपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए चयनित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *