टेंट व्यवसायियों के प्रगति मैदान प्रदर्शनी उद्घाटित : शामिल हुए छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत दुआ

टेंट व्यवसायियों के प्रगति मैदान प्रदर्शनी उद्घाटित : शामिल हुए छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत दुआ
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अगस्त 2022

दिल्ली । प्रगति मैदान नई दिल्ली में 12,13 व 14 अगस्त को होने वाली टेंट व्यवसाइयों के लिए प्रदर्शनी का उद्धघाटन ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन एवं छत्तीसगढ़ टेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद अध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर , सीनियर वाईस चेयरमैन नवीन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आकार एक्सहिबिटर से जीतू भाई व परिमल जी के साथ मिलकर लगने वाली इस प्रदर्शनी में देश भर से 600 से अधिक निर्माता, आयतकर्ता व थोक विक्रेताओं ने भाग लिया।
प्रगति मैदान में चल रही प्रदर्शनी में कोरोना प्रोटोकॉल के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है।
प्रदर्शनी में देशभर से टेंट व्यवसाइयों ने भारी संख्या में भाग लिया तथा यहां पर गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में हिस्सा लिया। महासचिव श्री करतार सिंह कोचर जी ने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से निवेदन किया कि वह इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पहुंचे। व्यवसायियों से अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देख कर खरीदारी कर लाभ लें। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी प्रदेशो से आये पदाधिकारियों , व्यवसाइयों व अतिथियों से निवेदन किया कि वह अपने प्रदेश के वित्त मंत्री को ज्ञापन देकर टेंट व्यवसाई ऊपर लग रहे 18 परसेंट जीएसटी को घटाकर पांच परसेंट कराने के लिए निवेदन करें ।
इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन श्री अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री श्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, छत्तीसगढ़ से गुरदीप अजमानी ,इंद्रजीत इच्छपुरानी, नरेंद्र सिंह सलूजा , इंद्रजीत सिंह दुआ, धरमू भाई, विजय सिंह, असितपाल पाल सिंह, लवी सिंह जुनेजा ,अभिषेक अग्रवाल, मनीष अजमानी, प्रतीक सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह दुआ, तरनजीत सिंह होरा, जसपाल होरा, विक्की, डिंपल सिंह ,संदीप बांधी, रिशु होरा, बबलू होरा, प्रवीण भूतड़ा, बंटी जलाराम, लालू भाई, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार जी चेयरमैन पवन तलवार जी, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा , पंजाब राज्य से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्री रविंद्र बजाज, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री गुरप्रीत सिंह आहूजा, श्री बीनू राय, श्री तुलसी राम, श्री विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उक्त जानकारी विपुल सिंघल अध्यक्ष ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली ने दी ।
About The Author

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.