भाजपा विधायक रंजना साहू ने नगर विधायक शैलेष पांडेय को भेजी राखी : दलगत राजनीति से हटकर की अनुकरणीय कार्य
भाजपा विधायक रंजना साहू ने नगर विधायक शैलेष पांडेय को भेजी राखी : दलगत राजनीति से हटकर की अनुकरणीय कार्य
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अगस्त 2022


बिलासपुर । भारतीय संस्कृति में भाई बहनों की पवित्र पावन पर्व रक्षाबंधन कल 11 अगस्त को प्रदेश सहित पूरे देश में मनाया जाएगा इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ धमतरी के विधायक श्रीमती रंजना साहू ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडेय को रक्षाबंधन भेज कर एक मिसाल कायम की है। विदित हो कि रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं । बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को भाजपा से धमतरी विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू ने दलगत राजनीति से उपर उठकर उनके लिए राखी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने विधायक शैलेष पांडेय के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। ज्ञात हो कि रंजना साहू भाजपा से एक मात्र महिला विधायक है। जिन्होंने बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पाण्डेय को राखी भेजी है ।


नगर विधायक शैलेष पांडेय ने राखी प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहन रंजना डिपेन्द्र साहू ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राखी भेजी है ऐसे कार्यों से राजनीतिक क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है। विधायक शैलेश पांडेय बहन रंजना डिपेन्द्र साहू को रक्षाबंधन का उपहार भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को भाई बहन के पावन त्यौहार पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए बहनों की उज्जवल भविष्य और स्वस्थ व दीर्घायु की शुभकामनाएं दिए ।
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.