संसद में सरोज पांडेय ने उठाया बालको कंपनी का मुद्दा: कहा जांच हो अनियमितताओं और स्थानीय लोगो के उपेक्षा की

23
IMG-20220804-WA0025

संसद में सरोज पांडेय ने उठाया बालको कंपनी का मुद्दा : कहा जांच हो अनियमितताओं और स्थानीय लोगो के उपेक्षा की

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2022

दिल्ली । छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने बुधवार को संसद में कोरबा स्थित बालको कंपनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं और स्थानीय युवाओं के साथ की जा रही उपेक्षा का मुद्दा उठाया। संसद के शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको, को साल 2000 में भारत सरकार की विनिवेश नीति के तहत स्टरलाइट कंपनी को इसका 51 प्रतिशत हिस्सा बेच दिया गया था।
उस समय इस कंपनी का सालाना उत्पादन लगभग एक लाख टन था, जो वर्तमान में लगभग 5 लाख टन प्रतिवर्ष हो चुका है। यह उपक्रम देश के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े एल्युमिनियम उत्पादकों में से एक है। लेकिन आज मैं सदन का ध्यान इस कंपनी में जारी अनियमितताओं की तरफ आकर्षित करना चाहूंगी।
सांसद ने कहा कि शुरआती उत्पादन प्रतिवर्ष 1 लाख टन से बढ़ाकर वर्तमान में 5 लाख टन प्रतिवर्ष हो गया है, लेकिन अभी भी कंपनी ऑडिट रिपोर्ट में लगातार नुकसान होना दिखाया जा रहा है। जिससे टैक्स देने से बचा जा सके तथा अन्य सामाजिक दायित्व के कार्य न किये जा सकें।
इसके साथ ही कंपनी रूल का पालन न करके अपने सभी वित्तीय दस्तावेजों को भी पब्लिक डोमेन में नही रखा जा रहा है। कंपनी द्वारा क्षमता विस्तार की अनुमति में भी अनेक अनियमितताएं हैं। जिस जमीन पर नए प्लांट बने हैं उस जमीन का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसे स्थानीय प्रशासन से छुपाया गया तथा अवैध रूप से अनुमति प्राप्त की गई।
उन्होंने संसद में कहा कि यह एक गंभीर विषय है और इसकी तुरंत जांच होनी चाहिएI किसी भी उपक्रम की स्थापना इसलिए की जाती है कि उस क्षेत्र का विकास हो जहां यह स्थापित किया गया है और वहां के स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल सके। लेकिन कंपनी द्वारा इन दोनों मूल नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है। ना कंपनी ने स्थानीय मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई कर किया न ही स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया।
आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण देकर उन्हें एक समय बाद हटा दिया जाता है और उनके जगह नए लोगों को लेकर उनके साथ भी वहीं व्यवहार किया जाता है। उपक्रम के दैनिक कार्यों को निजी ठेकेदारों को ठेके पर दे दिया जाता है जो बाहर के कार्मिकों से कार्य करवाते हैं और स्थानीय युवक बेरोजगार रह जाते हैं। सांसद सरोज पांडेय ने मंत्री से अनुरोध किया कि बालको के विगत के कार्यों की जांच और अनियमितताओं को दूर करें।

About The Author

23 thoughts on “संसद में सरोज पांडेय ने उठाया बालको कंपनी का मुद्दा: कहा जांच हो अनियमितताओं और स्थानीय लोगो के उपेक्षा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed