सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज पर विशिष्ट प्रतिभावान दिव्यांग महिलाओं का सम्मान कर नई पहल
सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज पर विशिष्ट प्रतिभावान दिव्यांग महिलाओं का सम्मान कर नई पहल
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 अगस्त 2022
दुर्ग । गत दिवस होटल एवलोन दुर्ग में सक्षम जन फाउंडेशन की महिला सदस्यों द्वारा संरक्षक सुमन ठाकुर के संयोजन में सावन उत्सव एवं तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती फुलबासन यादव , श्रीमती चंद्र प्रभा पटेल(लेक्चरर), चंचला पटेल रायगढ़ (स्पेशल बच्चों की टीचर), उमा रिगरी सरपंच पुरई, सरस्वती धनेसर, श्रीमति किरन सिंग,श्वेता गौतम ,आशा सुब्बा,नविता शर्मा (समाज सेविका), अतिथियों का स्वागत पौधा द्वारा करवाया गया तथा आयोजन में उपस्थित सभी महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति का श्रृंगार करने पौधे भेंट स्वरूप दिए गए।
सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट दिव्यांग महिलाएं जो विविध क्षेत्रों में विशेष कार्य करती हैं का सम्मान संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जैन सचिव हरि सिंग सोलंकी, अरुण वर्मा, प्रतीक गौतम,सुमन ठाकुर, नीतू बंछोर द्वारा किया गया। सम्मानित होने वाली दिव्यांगों में रानी शर्मा- बुटीक संचालिका, सरिता कुंजाम- प्रधान पाठिका,चंचला पटेल -विशेष बच्चों की ट्रेनर, – कल्याणी बेलचंदन- डाटा एंट्री ऑपरेटर, तथा सावित्री देवी- ऑटोचालक हैं।
तीज के अवसर पर विशेष समारोह में सम्मानित कर मुख्यधारा में जोड़ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया। कार्यक्रम में तीज से सम्बंधित गीत,नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे विजेताओं को सम्मानित किया गया। गायन में प्रथम अनिता मिश्रा,द्वितीय-कांति मौर्या,तृतीय-आस्था वर्मा। नृत्य में प्रथम- रिया मिश्रा,द्वितीय- प्रगति दुबे, तृतीय-नीमा पनेरिया,जजमेंट चंचला पटेल ने किया।तीज क्वीन-रिया मिश्रा, सेकंड रनर अप-दुर्गेश ठाकुर,थर्ड रनर अप- आस्था वर्मा रहीं।
मंच संचालन श्रीमती मेनका वर्मा स्तंभ लेखिका अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया ।