पंजाबी युवा समिति बिलासपुर : के नेतृत्व मे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर से पंजाबी समाज के तीर्थ यात्री पहुंचे श्री अमृतसर

2
F24EF04A-5397-4270-9927-C19756D59486

पंजाबी युवा समिति बिलासपुर : के नेतृत्व मे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर से पंजाबी समाज के तीर्थ यात्री पहुंचे श्री अमृतसर

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2022

बिलासपुर । पंजाबी युवा समिति के नेतृत्व मे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर से पंजाबी समाज के लोग दरबार साहिब श्री अमृतसर पहुंचे । दरबार पहुंच कर सभी ने सरोवर मे स्नान कर स्वर्ण मंदिर श्री दरबार साहिब अमृतसर मे मत्था टेका ।

यहा पुरे तीर्थ यात्री ने एक ड्रेसकोड जिसमे पुरुषो ने सफेद पायजामा कुर्ता , पेंट शर्ट और केशरी पगडी एव महिलाओ ने सफेद सूट व केशरी चुन्नी मे वाहेगुरू के जयकारे घोष के साथ दरबार साहिब पहुंच मत्था टेका और सरबत दा भला के लिए अरदास की ।

कल 1 अगस्त को सुबह युवा समिति के नेतृत्व ये यात्रा करतारपुर साहिब पाकिस्तान के लिए करतारपुर कॉरिडोर मार्ग से प्रस्थान करेगी । यात्रा मे बलजीत सिंह गंभीर (अध्यक्ष पंजाबी युवा समिति ) हरदीप सिंह सलूजा दिलबाग सिंह छाबडा अमरजीत सिंह दुआ चरनजीत सिंह गंभीर अनिल सलूजा अमरजीत सिंह टूटेजा गुरदीप सिंह अजमानी जसपाल सिंह छाबडा सुरेंद्र सिंह छाबडा बिन्नी गंभीर बंटी सैनी निशा रानी छाबडा रनजीत दुआ विशेष रूप से सक्रिय रहे।

About The Author

2 thoughts on “पंजाबी युवा समिति बिलासपुर : के नेतृत्व मे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर से पंजाबी समाज के तीर्थ यात्री पहुंचे श्री अमृतसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed