दूजराम भेंड़पाल पौधा प्रेमी के टीम इलेवन ने : बाबा अमरनाथ वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा पूर्ण कर लौटे सकुशल

0
5FAF38CC-F31A-4609-A149-6C7561D9E9AE

दूजराम भेंड़पाल पौधा प्रेमी के टीम इलेवन ने : बाबा अमरनाथ वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा पूर्ण कर लौटे सकुशल

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 जुलाई 2022

बिलासपुर । दूजराम भेंड़पाल पौधा प्रेमी राकेश राय संदीप यादव टीम इलेवन द्वारा कठिन धार्मिक यात्रा में से प्रमुख अमरनाथ बाबा के दर्शन कर सकुशल अपने गृह ग्राम सेंदरी बिलासपुर पहुंच गए । इस 10 दिन अभियान में उनके टीम के के लोग बिना किसी व्यवधान के सभी यात्राएं सकुशल पूर्ण किए जिसमें बर्फानी अमरनाथ बाबा के अलावा सोनमर्ग , गुलमर्ग, श्रीनगर , डलझील व वैष्णोदेवी के दर्शन यात्रा पूर्ण किए हैं ।

विदित हो कि कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर यानी अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई है । यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shine Board) ने यात्रा के लिए सभी प्रबंध किया गया हैं. पहले जत्थे में 4,890 तीर्थयात्री सुबह करीब 4 बजे भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए थे । हल्के और भारी वाहनों के साथ रवाना हुए जो अपनी यात्रा पूर्ण कर लौट रहे है ।

हालांकि, इस यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर आधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बादल फटने की छुटपुट घटनाओं का अलावा किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई ।

आपको बता दें, बोर्ड ने उन लोगों के लिए ऑनलाइन ‘दर्शन’ का भी प्रावधान किया है जो शारीरिक रूप से तीर्थयात्रा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग ऑनलाइन प्रसाद भी ले सकते हैं. ज्ञात हो कोरोना के कारण 2 साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed