लायंस क्लब बिलासपुर सेंट्रल की सत्र 2022-23 शपथ ग्रहण समारोह : संभागआयुक्त डॉ संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में

11
C5829360-C301-4221-9717-5DE4047FC19F

लायंस क्लब बिलासपुर सेंट्रल की सत्र 2022-23 शपथ ग्रहण समारोह : संभागआयुक्त डॉ संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 जुलाई 2022

बिलासपुर । शुभारंभ लायंस क्लब इंटरनेशनल के जनक लॉयन मेल्विन जोंस छायाचित्र पर को माल्यार्पण किया गया l
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष कमिश्नर
डॉ संजय अलंग , विशिष्ट अतिथि ( पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ) लॉयन जसपाल होरा जी ,( पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर )लायन प्रीतिपाल बाली जी, रीजन चेयरपर्सन लॉयन कुसुम गोयल जी एवं जोन चेयर पर्सन लॉयन हर्षा शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं लॉयन आलोक सूर्या जी के द्वारा ध्वज वंदन किया गया l

कार्यक्रम के प्रथम चरण में पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद वर्मा जी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा वर्तमान अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को लायंस क्लब का पिंन बदली करके परंपरा का निर्वहन किया गया और लायंस क्लब इंटरनेशनल से प्राप्त शक्तियों के रूप में वाइट स्पीक माननीय संभाग अध्यक्ष संभाग अध्यक्ष डॉ संजय अलग जी के द्वारा वर्तमान अध्यक्ष लॉयन बी महेश कुमार को हस्तांतरित करके लायंस इंटरनेशनल की परंपरा का निर्वहन किया गया l

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन बी महेश कुमार के द्वारा क्लब में 10 नए सदस्यों को जोड़ा गया एवं लॉयन सबीनो डिसूजा , लायन प्रवीण खंडूजा, लॉयन राजेश मिश्रा, लॉयन S .श्री राम , लॉयन CA पी. शेखर रेड्डी , लायन अनिल पोहरे, लायन S. संजीव ,
लायन कैलाश पुरुष वाणी , लायन आकाश गुप्ता, लायन रमेश ताम्रकार इन सभी का शपथ -ग्रहण रीजन चेयरपर्सन लॉयन कुसुम गोयल जी के द्वारा कराया गया l

( पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ) लॉयन प्रीति पाल बाली जी के द्वारा नए कार्यकारिणी “अध्यक्ष “लॉयन बी महेश कुमार, ” सचिव” लॉयन सबीनो डिसूजा, ” कोषाध्यक्ष” लायन प्रवीण खंडूजा , उपाध्यक्ष लायन देवेंद्र मक्कड़, लायन मनोज शर्मा , टेमर लॉयन अमन होरा, टेल- ट्विस्टर सी.जे.होरा, मेंबरशिप एक्सटेंशन लायंस शरद चिमोटे , लॉयन हरजिंदर होरा, कार्यकारिणी में लॉयन अमित पाल होरा , लायन पवन चौधरी, लायन आलोक सूर्य, क्लब संरक्षक लायन राजकुमार सिंघानिया को गरिमामई तरीके से शपथ ग्रहण बारी- बारी कराया गया l

अध्यक्षीय भाषण में
लॉयन बी महेश कुमार के द्वारा
इस वर्ष 3000 पेड़ों का वृक्षरोपण ,
11 तालाबों के सफाई /गहराई करण ,
करियर गाइडेंस प्रोग्राम,
मिडिल स्कूल के बच्चों को नैतिकता एवं सामाजिक जिम्मेदारियों जानकारी,
ग्लोबल वार्मिंग ,
वाटर हार्वेस्टिंग ,
किसी एक गांव को गोद लेकर वहां के युवाओं को सरकार द्वारा दिए गए सुविधाओं की पूर्ण जानकारी देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य,
एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के दिशा निर्देश के अनुसार वर्ष भर कार्य करने का शपथ लिया गया l

विशिष्ट अतिथि लायन जसपाल होरा जी के द्वारा नए अध्यक्ष को गूढ़ ज्ञान दिया गया की वर्ष भर में आने वाली
नकारात्मक विचार ,सोच वाले व्यक्तियों से दूर रहें एवं
अपना ध्यान सेवा कार्य पर केंद्रित करें और
मन और हृदय को
” stainless-steel “का बनाएं जिससे नकारात्मक ऊर्जा टकराकर चूर-चूर हो जाए l

मुख्य अतिथि आदरणीय डॉक्टर संजय अलंग जी के द्वारा नए निर्वाचित अध्यक्ष को वर्ष भर के सेवा कार्य का एक कैलेंडर निर्माण करने को कहा गया l
और सेवा कार्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी
पहला सेवा कार्य ” क्षणिक”
और
दूसरा सेवा कार्य “स्थाई”
क्षणिक सेवा कार्य में लोगों को भोजन कराना, कपड़े बांटना, पादुका वितरण करना ,
फल बांटना ,
कंबल बांटना यह सब आता है l
जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल राहत प्राप्त होता है l
दूसरा स्थाई समाधान
जिससे समाज में स्थाई परिवर्तन लाकर नए समाज की निर्माण किया जा सके …..
जैसे किसी एक स्थान विशेष में युवाओं के द्वारा किए जाने वाले नशा मुक्ति पर अभियान चलाया जाए l
लोगों का चिन्ह अंकित किया जाए ,उन्हें उचित गाइडेंस एंड एजुकेट किया जाए ,
उन्हें सरकार के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में रखकर नए रोजगार के बारे में जानकारी देकर उनका जीवन को अर्थ पूर्वक बनाने का कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया l और नए कार्यकारिणी को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किया गया l

नए कार्यकारिणी के द्वारा वर्ष का प्रथम कार्यक्रम
“डॉक्टर्स डे एवं सी.ए. डे”
के उपलक्ष पर बिलासपुर शहर के 17 डॉक्टर

डॉ. मनोज राय ,
डॉ.नेहा पांडे,
डॉ.देवेंद्र सिंह,
डॉ सुशील कुमार ,
डॉ अनुराग कुमार,
डॉ आर डी पाठक,
डॉ अनिल यादव ,
डॉ राजीव शिवहरे ,
डॉ रश्मि शर्मा ,
डॉ अभिषेक कुमार शाह ,
डॉ शिरीष कुमार मिश्रा ,
डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ,
डॉक्टर ए के गुप्ता ,
डॉ अविनाश गुप्ता ,
डॉ रश्मि देवांगन,
डॉ. संजीव खंडूजा,
डॉ आनंद राय,

कार्यक्रम मे चार्टर्ड अकाउंटेंट नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष 6 चार्टर्ड अकाउंटेंट..
CA अंशुमन जाजोदिया
CA आभास अग्रवाल ,
CA उदित सोनी
CA मनीष सखूजा
CA हरप्रीत कौर होरा,
CA लॉयन पी. शेखर रेड्डी

सभी 17 डॉक्टर एवं 6 चार्टर्ड अकाउंटेंट को संभागीय अध्यक्ष कमिश्नर डॉक्टर संजय अलंग के हाथों सम्मानित किया गया l
और इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन क्लब सचिव लॉयन स बीनो डिसूजा के द्वारा किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस बिलासपुर सेंट्रल के सभी सदस्य, सभी डॉक्टर गण सभी सी.ए. गण एवं
शहर के गणमान्य
बी के राव ,
बी रमेश कुमार ,
सिल्वेस्टर डिसूजा,
हरिद्वार सिंह, अजय श्रीवास्तव ,
किरण पाल चावला ,
राम आर्य,
लॉयनअरविंद दीक्षित , डॉक्टर प्रदीप शुक्ला , रामू मिश्रा , ललित अग्रवाल ,
नवयुवक अग्रवाल समाज अध्यक्ष
सचिव मोदी ,
ठाकुर दिनेश सिंह , एस विजय कुमार,
एस रमेश राव ,
लॉयन केके श्रीवास्तव ,
लॉयन आशीष अग्रवाल ,
लायन निशेष वर्मा,
लायन विष्णु गुप्ता ,
लॉयन निलेश गुप्ता ,
लॉयन सुनील मौर्य उपस्थित हुए l

कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर लॉयन अमित पाल होरा ( पूर्व अध्यक्ष) एवं लायन राजकुमार सिंघानिया तथा कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन सीजे होरा ( पूर्व अध्यक्ष) ने किया।

About The Author

11 thoughts on “लायंस क्लब बिलासपुर सेंट्रल की सत्र 2022-23 शपथ ग्रहण समारोह : संभागआयुक्त डॉ संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में

  1. Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
    Еслли вы искали официальный сервисный центр philips, можете посмотреть на сайте: сервисный центр philips в москве
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *