अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन : नगर पंचायत बिल्हा में ,बिल्हा, तिफरा,सिरगिट्टी एवं पथरिया ब्लाक का सयुक्त आयोजन
अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन : नगर पंचायत बिल्हा में ,बिल्हा, तिफरा,सिरगिट्टी एवं पथरिया ब्लाक का सयुक्त आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जून 2022
बिल्हा । प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना को लागू करने के विरोध में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन का शनिचरी बाजार नगर पंचायत बिल्हा में एक दिवसीय आयोजन किया गया। यह आयोजन विधानसभा स्तरीय बिल्हा मुख्यालय में तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा, तिफरा,सिरगिट्टी एवं पथरिया ने मिलकर किया धरना प्रदर्शन के प्रभारी पी.सी.सी. उपाध्यक्ष श्री अरुण सिंघानिया रायपुर से बिल्हा पहुंचे सत्याग्रह धरना को पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला, जागेश्वरी वर्मा,अंबालिका साहू, विमल अग्रवाल, नानक रेलवानी, एजाज अहमद, एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेंद्र सिंह सलूजा ने भी संबोधित किया और कहा अग्नीपथ योजना का हम पुरजोर विरोध करते हैं इसमें नौजवानों का जीवन संकटग्रस्त हो जाएगा एवं दूर भविष्य तक के लिए भी विवादास्पद बना रहेगा सभी वक्ताओं ने इस योजना के विरुद्ध अंत तक लड़ाई लड़ने का एलान किया। समापन भाषण श्री अरुण सिंघानिया ने देते हुए आगे भी प्रदर्शन जारी रखने का आवाहन किया, बिल्हा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक ने धरने में उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्नीपथ योजना को केंद्र सरकार दबाव पूर्ण लागू करना चाहती है किसान कानून की वापसी जैसे इस योजना की भी वापसी होगी कार्यक्रम का सफल संचालन तिफरा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केशव पांडे, पवन साहू आशुतोष पांडे जितेंद्र कौशिक , जगदीश कौशिक, परदेसी सूर्यवंशी, शैलेंद्र शर्मा, शिवनारायण ध्रुव, राजा ठाकुर, राजीव तिवारी, ग्वाल दास अनंत सोनी उमेश परदेशी धुरवंशी अक्षय नवरंग, प्रदीप सन्नाड, रामनाथ कतलम, अमित यादव, बिल्हा पार्षद रवि शर्मा, रज्जू डेहरिया, प्रीतम बांधे, वीरेंद्र कौशिक ,श्री कांत सीताराम अग्रवाल, सत्रोहन निषाद, एल्डरमैन श्याम लाल कोसले, गोल्डी पंजवानी, राजकुमार राज, सीमा धृतेश, पुष्पा धृतलहरे इंदिरा साहू, दुर्गा गोस्वामी, मोना बघेल, सत्तू ठाकुर, कमलेश नोनिया, गीता राम साहू, रवि साहू, रामफल लहरी, जाकिर , हाशिम खान, ओम प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं युवक उपस्थित रहे।