शंकराचार्य निश्चलानंद जगतगुरु का 14 से 28 जून 2022 राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़ में : 80 वा प्राकट्य महोत्सव व राष्ट्र उत्कर्ष दिवस रविवार 26 जून को
![Screenshot_20220620-181853](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2022/06/Screenshot_20220620-181853.jpg)
शंकराचार्य निश्चलानंद का 14 जून से 28 जून 2022
राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़ में :
80 वा प्राकट्य महोत्सव व राष्ट्र उत्कर्ष दिवस रविवार 26 जून को
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2022
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220620-WA0013-1024x512.jpg)
रायपुर ।। आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री
पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि सम्मानीय राष्ट्रीय प्रांतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा सदस्यगण सादर अभिनंदन जय श्री जगन्नाथ पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग की पावन कृपा के फल स्वरुप 14 से 28 जून तक छत्तीसगढ़ की पावन धरा में प्रवास यात्रा निर्धारित
है आप सबको पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण सोशल मीडिया पत्र समाचार कार्ड आदि के द्वारा प्राप्त हो रहा है इस परम सौभाग्य की पावन बेला में समस्त कार्यक्रमों में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाएं विशेष रूप से 26 जून को भाटापारा में आयोजित प्राकट्य महोत्सव में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सर्वजन कल्याणहेतु सामूहिक रुद्राभिषेक समारोह तथा विशाल धर्मसभा में आयोजित सत्संग प्रवचन आशीर्वचन श्रवण लाभ प्राप्त कर हिंदू राष्ट्र निर्माण संकल्प यात्रा में सहभागी बने।
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2022/06/Screenshot_20220620-181853.jpg)
कृपया कहां-कहां से कब कितने व्यक्ति आने वाले हैं इसकी सूचना संकलित कर संपर्क सूत्र में 20 जून तक अवश्य भेजने का कष्ट करें यहां सभी पधारे श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी आवास की व्यवस्था भी है पूर्व से सूचित करने का कष्ट करें जिससे कोई असुविधा न हो
विशेष-आप सब मिलकर सामूहिक प्रयास करें कि अपने अपने जिले में फ्लेक्स लगावे पेपरों में समाचार पंपलेट जीवन परिचय तथा सोशल मीडिया में एकरूपता के साथ प्रचार किया जा रहा है । यथासंभव पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण तथा विभिन्न सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित होगे।
नोट-विभिन्न प्रांतों से प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आगमन हो रहा है प्राकट्य महोत्सव छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष आयोजित होना दुर्लभ है यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों एवं देशवासियों के साथ विश्व के लिए मंगलमय हो इसी शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।
निवेदक
धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी छत्तीसगढ़ श्री शंकराचार्य प्राकट्य महोत्सव सेवा समिति छत्तीसगढ़ हर हर महादेव
संपर्क8319660688,7869019481,9827174901,9827988764,9827111147
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/a481dc71-d82a-475d-8e7e-59d97320ce4f.jpeg)