नवनिर्वाचित अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर मनोज वर्मा का : विद्युत कर्मचारी फेडरेशन ने किया भव्य अभिनंदन
नवनिर्वाचित अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर मनोज वर्मा का : विद्युत कर्मचारी फेडरेशन ने किया भव्य अभिनंदन
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जून 2022
रायपुर । नवनिर्वाचित अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर मनोज वर्मा का ऑफिसर गेस्ट हाउस गुढ़ियारी रायपुर के एक विशेष समारोह मैं स्वागत किया गया विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ( इंटक ) के महामंत्री सुधीर नायक, विद्युत फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, इंजीनियर वेंकट राव , राम भाऊ फड़ताले, केके पाठक, राजेश खरे , महासंघ के महामंत्री हरीश चौहान ,इंजीनियर एसटी एससी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष मेश्राम महासचिव हरीश चौहान आदि ने नवनिर्वाचित इंजीनियर नेता मनोज वर्मा अभियंता संघ के महासचिव जी का फूल मालाओं से पुरजोर स्वागत किया श्री मनोज वर्मा जी ने कर्मचारी अधिकारियों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर काम करने का आवाहन किया।
इंटक नेता सुधीर नायक ने कहा श्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारियों के लंबित समस्याओं का निदान तत्परता से और तीव्रगति से संपन्न होगा कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर एसटीएससी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीहर्ष मेश्राम, सर्वहित इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अवस्थी, इंजीनियर सतीश शर्मा इंजीनियर विनय चंद्राकर इंजीनियर देव नारायण साहू वीके तिवारी आदि ने अपने विचार रखे कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर बिमिसार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरह संयुक्त यूनियनों की बैठक प्रतिमाह किए जाने का निर्णय लिया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया।