छत्तीसगढ़ बैसवाड़े कुर्मी समाज के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बने रमेश कौशिक – लगातार 24 वर्षों से कर रहे हैं दायित्व का निर्वहन
छत्तीसगढ़ बैसवाड़े कुर्मी समाज के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बने रमेश कौशिक – लगातार 24 वर्षों से कर रहे हैं दायित्व का निर्वहन
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जून 2022
बिलासपुर । रमेश कौशिक को छत्तीसगढ़ बैसवाड़े कुर्मी समाज के आम सभा बैठक में सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । विदित हो कि रमेश कौशिक पिछले 24 वर्षों से लगातार बैसवाड़े कुर्मी समाज के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं । सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह दायित्व लगातार समाज द्वारा दिया गया है । वही कुर्मी क्षत्रिय सेवा समिति के अध्यक्ष पद का भी दायित्व निर्वहन करते आ रहे हैं । जिनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज का सबसे बड़ा व पहला भव्य कुर्मी भवन व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण सरकंडा मुख्य मार्ग में किया गया है । जहां फर्स्ट एवं ग्राउंड फ्लोर में समाज के लोगों को नियमानुसार दुकाने आवंटित की गई है । एवं सेकंड फ्लोर में छात्रावास का निर्मित किया गया है ।
साथ ही बैकसाइट में सर्व सुविधा मंगल /शादी भवन मांगलिक कार्यों के लिए निर्मित किया गया है जिसे समाज के सभी वर्गों को किफायती दर पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। उनके पुनः अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर समाज के लोगों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया गया ।