दयालबंद गुरुद्वारा में गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपूरब : मनाया गया श्रद्धा एवं आदर के साथ ,गुरुद्वारा में वरताया गया गुरु का अटूट लंगर
दयालबंद गुरुद्वारा में गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपूरब : मनाया गया श्रद्धा एवं आदर के साथ ,गुरुद्वारा में वरताया गया गुरु का अटूट लंगर
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जून 2022
सिक्खों के पांचवे गुरु, शहीदों के सरताज,शांति के पुंज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपूरब, पूर्ण श्रद्धा एवं आदर के साथ मनाया गया इस अवसर पर 3 जून को दोपहर गुरुद्वारा दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया गया
शहीदी पर्व के लिये विशेष तौर पर पहुंचे पंथ के सुप्रसिद्ध कीर्तन जथ्थे भाई दविंदर सिंह जी सोढ़ी लुधियाना वाले ने अपनी सुमधुर वाणी से कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया , उन्होंने पंचम पातशाही गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत के बारे मे कथा करते हुये कहा कि जिस भी व्यक्ति ने गुरु अर्जुन देव जी महाराज को मन से पुकारा एवं याद किया उनको इस संसार सागर में अवगमन से मुक्ति मिल जाती है भाई दविंदर सिंह सोढ़ी विगत 1 जून से सुबह शाम के दीवान मे साध संगत को कथा कीर्तन कर संगत को निहाल किये
इस विशेष कीर्तन दीवान मे गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी भाई मान सिंह वडला ने कथा विचार एवं हजूरी रागी जथ्था भाई पलविंदर सिंह जगदीप सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया
दयालबंद गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. नरेन्द्र पाल सिंह गांधी एवं सचिव मनदीप सिंह गंभीर ने बताया कि
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर मे निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर डा. जी. के. मित्तल मेडिसिन विशेषज्ञ, डा. प्रीति मित्तल आयुर्वेद विशेषज्ञ,
डा. उत्कर्ष देशमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ ने केम्प मे अपनी सेवाएँ दी सैकड़ों लोगों ने मेडिकल केम्प मे अपना चेक अप कराके लाभ उठाया
इस अवसर पर गुरुद्वारा में छबील लगाई गई तथा गुरु का अटूट लंगर वरताया गया
गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को याद करते हुये गांधी चौक, बुधवारी बाजार, थोक कपड़ा मार्केट, गुरुनानक चौक सहित कई स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत पिलाया गया
इस अवसर पर साध संगत ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त की
विशेष दीवान को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण, सुखमणि सर्कल, स्त्री सत्संग, आदर्श पंजाबी महिला संस्था,
पंजाबी युवा समिति, खालसा सेवा समिति,पंजाबी सेवा समिति,छत्तीसगढ़ सिख समाज बिलासपुर , यूथ विंग सहित सभी समितियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई