छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज संत श्री राम बालक दास जी के साथ है : उनका अपमान नहीं सहा जाएगा – चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज। संत श्री राम बालक दास जी के साथ है : उनका अपमान नहीं सहा जाएगा – चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मई 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज मे चहुमुखी प्रतिभा के धनी अनेक प्रतिभाओ का जन्म हुआ है । जो अपने अपने कार्य से देश प्रदेश को गौरान्वित किया है एवं अपने कुशल कार्य क्षमता का लोहा मनवाए है । इसी समाज का बेटा कुशल राजनीतिज्ञ प्रदेश का बागडोर सम्हाले है वही इसी समाज से जन्म लेकर 9 वर्ष की उम्र में सब कुछ त्याग कर मानव समाज के उत्थान के लिए अध्यात्म एवम सनातन धर्म की राह में राज योगी बाबा के सानिध्य में वर्षो से जामडी पटेश्वर धाम से राम बालक दास महात्यागी ,,,के नाम से भरत के संत समुदाय में अपने विशेष स्थान बनाया है ।
विदित हो हमारे समाज ने 1 मई 2022 को महाधिवेशन में अतिथि बना कर सुहेला में संत श्री का सम्मान किये है। आज उन्हें प्रताड़ित एवं अपमानित किया जा रहा है । मुख्य रूप से जिसका नाम आ रहा है वह भी इसी समाज से है लानत है ऐसे ब्यक्ति पर जिसने संस्कार को शर्मसार किया है साधु संतों पर अमर्यादित एवं असहनीय टिप्पणी कर अपमानित करने का कोई अधिकार नही है । साधु संतों को बेबस एवं असहाय न समझे मानव कुर्मी समाज उनके साथ है वर्तमान में 25 मई 2022 को घटना हुई है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो उक्त घटना की हम घोर निंदा करते है , उक्त जानकारी दूरभाष पर
श्री चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा, कुर्मी, क्षत्रिय , समाज ने दी ।