अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल सी मढ़रिया दंपती ने अपनी वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ : जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाई कॉपी पुस्तक पेन सहित आवश्यक सामग्री वितरित कर

0
Screenshot_20220528-222618

अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल सी मढ़रिया दंपती ने अपनी वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ : जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी पुस्तक पेन सहित मनाई आवश्यक सामग्री वितरित कर

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 मई 2022

बिलासपुर। अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल सी मढ़रिया छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ अब तक 1.35 लाख सफल नेत्र के ऑपरेशन पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर प्रदेश एवं अंचल के लोगों द्वारा शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किया गया है।

डॉक्टर एलसी मडरिया ,हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र के संस्थापक संरक्षक सदस्य भी हैं । जो सदैव सामाजिक सरोकार में अपनी सहभागिता दर्ज करते हैं । विदित हो कि 26 मई को डॉ एल सी मढ़रिया -सविता मढ़रिया की वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर सादे व गरिमामय वातावरण में हरिहर ऑक्सीजन के सदस्यों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । जिस पर डॉ मढ़रिया दंपति ने जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी ,बॉक्स पेन, कॉपी का वितरण किया गया । मुहिम एक रुपया की संचालिका सीमा वर्मा द्वारा उक्त स्टेशनरी को 50 जरूरत मंद बच्चों को वितरित कर डॉक्टर मदरिया दंपति को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित करते हुए, इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों के बीच खुशियां शेयर करते हुए बधाई प्रेषित किए हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *