8 व 9 अक्टूबर 20 22 को कैलहट चुनार, मिर्जापुर का राष्ट्रीय महिला कुर्मी महाधिवेशन अब तक के महाधिवेशन से होगा बड़ा व ऐतिहासिक – श्रीमति रेखा वर्मा
8 व 9 अक्टूबर 20 22 को कैलहट चुनार, मिर्जापुर का राष्ट्रीय महिला कुर्मी महाधिवेशन अब तक के महाधिवेशन से होगा बड़ा व ऐतिहासिक – श्रीमति रेखा वर्मा
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 मई 2022
मिर्जापुर । नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला कुर्मी समाज श्रीमती रेखा वर्मा ने कही की 8 व 9 अक्टूबर 20 22 को कैलहट चुनार मीरजापुर में होने वाला राष्ट्रीय महिला कुर्मी महाधिवेशन को अब तक के सभी महाधिवेशन से बड़ा महाधिवेशन करने का लक्ष्य होगा । जिसमें देश भर के कुर्मी सामाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष सदशयगन शामिल होंगे । श्रीमति रेखा वर्मा (केंद्रीय राज्यमंत्री) अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा उ प्र की बनी प्रदेश अध्यक्ष देश प्रदेश से मिल रही बधाईया, समाज संगठन विस्तार सब के साथ लेकर विकसित किया जाएगा संगठन को आशा है ।
विदित हो कि दिनांक 22 मई 22 को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ हुई प्रांतीय बैठक में *प्रदेश प्रभारी सीएल गंगवार ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा को महा सभा के महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्तावित किया जिसको उपस्थित सभी जनों ने सहर्ष सर्वसम्मति सहमति प्रदान की* और बधाई देते हुए सभी ने शुभकामना व्यक्त किया।
इस चयन पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा एल पी पटेल जी, राष्ट्रीय महासचिव वी एस निरंजन , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर , प्रदेश प्रभारी सीएल गंगवार , प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पटेल , प्रदेश महासचिव योगेंद्र सचान आदि ने बधाई दी और इनके नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में संगठन का कार्य तेजी से बढ़ेगा,विस्तार करेगा ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए आशीष प्रदान किया और आगामी दिनो प्रदेश के कैलहट चुनार मीरजापुर उ प्र में होने वाले *चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन को अब तक के हुए तीनो महाधिवेशनो से बड़ा और संदेशवाही* महाधिवेशन करने का लक्ष्य रखा।
ज्ञात हो कि श्रीमती रेखा वर्मा वाराणसी जनपद की सीनियर एडवोकेट है और र्पूर्वांचल की प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता व नेता है जो विगत पाचँ-छह वर्षो से संपूर्ण प्रदेश में अपना दल (एस) के नेत्री रूप मे प्रवास कर रही हैं जिनका व्यक्तिगत जीवन का अधिकांश समय समाज हित हेतु समर्पित है।
अंचल के जनपद मीरजापुर की आमजन की ओर से भी हार्दिक शुभकामना व्यक्त करते हुए बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इनके नेतृत्व में जैसा जहां आवश्यकता होगा वैसा वहां *जहां कम-वहां हम* की भावना से सहयोग का आश्वासन देते है । हरिशंकर सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सहित अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित थे ।