छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का किया तबादला : सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर बदल दी अफसरों की जिम्मेदारियां

0
7331F4A0-E007-4CE9-A3F1-A4FF935BB049

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का किया तबादला : सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर बदल दी अफसरों की जिम्मेदारियां

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 मई 2022

रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की लंबी तबादला सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के 56 अफसरों का तबादला किया गया है । जगदलपुर और धमतरी के नगर आयुक्त बदले गए वही संयुक्त कलेक्टर रैंक तक के अफसरों को नई पोस्टिंग की गई है ।सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को दो अलग-अलग आदेश जारी कर इन अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। तबादले की जद में नगर निगमों के आयुक्त, जन पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलों के संयुक्त, अपर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसर आए हैं।

नए आदेश से 2013 बैच के अफसर प्रेम कुमार पटेल को जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त पद से हटाकर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण का महाप्रबंधक बनाया गया है। जगदलपुर में उनकी जगह दिनेश कुमार नाग को आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। 2014 बैच के नाग अभी तक बस्तर जिले में संयुक्त कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। धमतरी नगर निगम से 2015 बैच के मनीष मिश्रा का तबादला रायगढ़ में संयुक्त कलेक्टर के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह पर 2015 बैच के ही विनय कुमार पोयाम को रायगढ़ नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। पोयाम अभी तक दुर्ग जिले में संयुक्त कलेक्टर थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *