रक्तदान शिविर में 88 लोगों ने किया रक्तदान : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में कर रही है समाज में सराहनीय कार्य – मनोज वर्मा
रक्तदान शिविर में 88 लोगों ने किया रक्तदान : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में कर रही है समाज में सराहनीय कार्य – मनोज वर्मा
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अप्रैल 2022
प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया हेलमेट – विनोद दीक्षित
मथुरा । अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने रक्तदान शिविर का आयोजन लाईफ केयर ब्लड बैंक मथुरा में किया गया ! सर्वप्रथम एआरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ,यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार , भास्कर हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ भास्कर तिवारी, अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित एंव रक्तदान शिविर के संयोजक के पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री एंव हृदयेश कुमार के द्धारा सयुक्तं रूप से फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया एआरटीओ मनोज वर्मा ने कहा रक्तदान करना अच्छी बात है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ।
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट समाज के लिए बहुत ही सराहनीय काम कर रही है | यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा कि स्वर्गीय माधुरी भारद्धाज एक बहुत ही सामाजिक महिला थी और उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन एक नेक कार्य है | भास्कर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ भास्कर तिवारी ने कहा जो व्यक्ति रक्तदान करते है वह तीन से चार जिन्दगी को बचाने का कार्य कर रहे है ,जो कि सराहनीय कार्य है | ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष
डॉ एम पी सिंह ने कहा कि हम पिछले 4 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर जिससे सड़क हादसों वा गंभीर बीमार लोगों की मदद के लिए रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे है इसबार स्वर्गीय माधुरी शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हम प्रयासरत है कि किसी प्रकार की रक्त की कोई कमी न होने पाए ,शिविर संयोजक पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री ने बताया कि यह रकतदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उददेश्य नयी युवा शक्ति को जोड़ना है , उन्होने बताया कि मेरी धर्मपत्नी माधुरी भारद्धाज को पिछले साल ब्लड कैसंर से मृत्यु हो गयी थी ,उनको 60 से 70 बार ब्लड की आवश्यकता पडीं तो अनजान लोगो ने उनको ब्लड उपलब्ध कराया और कई समाजिक संस्थाओ ने भी उनकी मदद की तो उन्होने भी ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा ली और रक्तदान शिविर लगाया ! उन्होने कहा कि रक्तदान करने की जिद करो और किसी दिलको धड़कने का मौका दो, ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश कुमार ने कहा कि रक्तदान करना अनमोल है जो कि हर किसी के भाग्य में नही होता , किसी के जीवन में खुशी दे या न दे पर रक्तदान करके किसी का जीवन तो बचाया ही जा सकता हैं l रक्तदान करने वालो में बबीता नायर, सुनीता राजपुत , छाया देवी, रजनी देवी, दीपक कुमार के साथ अन्य मिलाकर 88 रक्त वीरों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में युवाओं ने और महिलाओं ने लिया भाग | जिन्होने पहली बार रक्तदान उन्हें एआरटीओ मनोज वर्मा के द्वारा बुके भेंट किए गए | जिसस लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके | रक्तदान शिविर में महेश शर्मा ,संजय शर्मा का विशेस सहयोग रहा |