छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस : त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन का शुभारम्भ भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में शहीद स्मारक भवन में आयोजित
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस : त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन का शुभारम्भ भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में शहीद स्मारक भवन में आयोजित
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अप्रेल 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 25.04.2022 को त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारम्भ भूपेश बघेल, मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथ्य में शहीद स्मारक भवन रायपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मान. ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मान. भूपेश बघेल, यशस्वी मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पी. दयानंद, संचालक, समाज कल्याण संचालनालय द्वारा योग आयोग के 05 वर्ष उपलब्धि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित किया गया।
मान. अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग द्वारा मान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहां कि आपके मंशा के अनुरूप योग आयोग निरंतर योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत् कार्यरत है। योग को लोगों के दिनचार्य में शामिल करने के लिए नगर निगम के उद्यानों, सामुदायिक भवनों में नियमित योगाभ्यास केन्द्र के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मान, मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहां कि योग को समस्त स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ते हुए योगाभ्यास का सत्र भी प्रारंभ किया जाए तथा राज्य के प्रत्येक गांव में नियमित योगाभ्यास संचालक करने के लिए महाविद्यालय से उत्र्तीण छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्ति किया जाए।
इस अवसर पर मान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहां कि योग मनुष्य को स्वयं जोड़ने की एक प्रक्रिया है। योग के प्रत्येक आसनों को नियम एवं आवश्यकतानुसार अभ्यास किए जाने पर ही लाभप्रद है एवं सभी आसन हर व्यक्ति के लिए लाभप्रद नही हो सकते है। आसनों के पूर्ण लाभ के लिए अनुभवी योग प्रशिक्षक के निगरानी में यम एवं नियम के साथ योगाभ्यास किया जाना चाहिए तथा योग आयोग के लिए व्ही.आई. पी. रोड़ ग्राम फुण्डर रायपुर में सुडा द्वारा 124 कमरों का वर्किंग हुमन हास्टल भवन का उपयोग प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में आबंटित किए जाने हेतु संचालक, समाज कल्याण संचालनालय को आवश्यक कार्यावाही किए जाने का निर्देश दिया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मान कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, विधायक, रायपुर उत्तर विभानसभा क्षेत्र छ.ग. मान. विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव एवं विधायक, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र छ.ग. मान. बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र छ.ग. मान. राजेश्री महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग, रायपुर छ.ग. मान. रविन्द्र सिंह, सदस्य, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर छ.ग. मान. राजेश नारा, सदस्य, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर छ.ग., मान. गणेश नाथ योगी, सदस्य, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर छ.ग. प्रमोद दूबे, सभापति, नगर पालिक निगम रायपुर सुनील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल, सतराम सिंह, एम.आई.सी. सदस्य, नगर पालिक निगम रायपुर, गिरीश दूबे, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, एम. एल. पाण्डेय, सचिव, छत्तीसगढ़ योग आयोग, मान प्रो. केशरी लाल वर्मा, कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल, वि.वि. रायपुर, डॉ. भगवंत सिंह, विभागाध्यक्ष योग विभाग, पं. रविशंकर, शुक्ल, वि.वि. रायपुर डॉ. मृत्युंजय राठौर, अतिरिक्त प्रो. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छ.ग. कार्यक्रम में सम्मिलित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में मान अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रतीत करते हुए एम.एल. पाण्डेय, सचिव, छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग साधकों, प्रतिभागियों एवं उपस्थिति गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।