अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एन.एस. पटेल कला (स्वशासी) महाविद्यालय, गुजरात के मध्य समझौता ज्ञापन का हुआ हस्ताक्षर
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एन.एस. पटेल कला (स्वशासी) महाविद्यालय, गुजरात के मध्य समझौता ज्ञापन का हुआ हस्ताक्षर
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अप्रैल 2022
बिलासपुर । आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर और एन.एस. पटेल कला (स्वशासी) महाविद्यालय, आनंद, गुजरात के मध्य शैक्षिक, अकादमीक और अनुसंधान के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं कुलसचिव डा. सुधीर शर्मा के सफल निर्देश एवं मार्गदर्शन में समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ के सदस्य डा. सुमोना भट्टाचार्या, जितेन्द्र गुप्ता ने संपन्न कराया। संबंधित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुधीर शर्मा और एन.एस. पटेल कला (स्वशासी) महाविद्यालय, आनंद, गुजरात के प्राचार्य मोहन पटेल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने उपस्थितो को मोहन पटेल के व्यक्तित्व की जानकारी दी और कहा हम सब मिलकर शिक्षा और अनुसंधान में दोनो ही संस्थान एक उदाहरण स्थापित करते हुए अपने उद्देश्यों की पूर्ति करेंगे। कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा, उप-कुलसचिव श्रीमती नेहा यादव वित्ताधिकारी- अलेक्जेंडर कुजूर, गौरव साहू एवं सुश्री श्रिया साहू उपस्थित रहे।