अग्निशमन सप्ताह के दौरान जनजागरूकता हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन स्कूल और हॉस्पिटल में : जागरूकता रैली भी आयोजित

0
407453D4-94BF-4D0A-9678-742D32019AE1

अग्निशमन सप्ताह के दौरान जनजागरूकता हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन स्कूल और हॉस्पिटल में : जागरूकता रैली भी आयोजित

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अप्रैल 2022

बिलासपुर । अग्निशमन सेवा सुरक्षा दिवस 14 अप्रेल के अंतर्गत सुबह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को हरी झंडी दिखा डीआईजी एसडीआरएफ /अग्निशमन सुरेश ठाकुर द्वारा रवाना किया गया । रैली का संचालन अशोक वर्मा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट /और जिला अग्निशमन अधिकारी बिलासपुर द्वारा किया गया । रैली में एसडीआरएफ के जवान महिला और पुरुष नगर सैनिकों ने भाग लिया ।

रैली ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका से शुरू हो कर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये होमगार्ड लाइन बिलासपुर में समाप्त हुई ।रैली के समापन के समय डीआईजी सुरेश ठाकुर व अशोक वर्मा द्वारा जवानों को संबोधित करते हुए बताया गया की आज से शुरू हो रहे अग्निशमन सप्ताह के दौरान जनजागरूकता हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन स्कूल और हॉस्पिटल में प्रमुख रूप से किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान दिलेश्वर राठौर कंपनी कमांडर जयंत सिंह सब इंस्पेक्टर, टी आई कमलेश ठाकुर के अतिरिक्त समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed