सांसद अरुण साव ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण : लगवाए प्रिकॉशन डोज की वैक्सीन भी, समाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत

0


सांसद अरुण साव ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण : लगवाए प्रिकॉशन डोज की वैक्सीन भी, समाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अप्रेल 2022


समाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सांसद अरुण साव ने आज जिला अस्पताल और सिम्स स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया
इस दौरान सांसद अरुण साव ने बताया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है | आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत देश मे 3 टीके का निर्माण किया गया है व देश भर में 4143 नये आक्सीजन उत्पादन संयत्र की व्यवस्था की गयी है | नागरिको की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज के अंतर्गत 631 जिलो में पीडियाट्रिक केयर यूनिट की व्यवस्था की गई है | प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत 64180 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है जिससे नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाए
सांसद अरुण साव ने बताया कि बिलासपुर जिले में भी 11-04-22 तक वैक्सीन की प्रथम डोज 14 लाख 31 हजार 21 , द्वितीय डोज12 लाख 96 हजार 349 एवं प्रिकॉशन डोज 28 हजार 299 व कुल 27 लाख 55 हजार 669 वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैनिरीक्षण के दौरान सांसद अरुण साव ने प्रिकॉशन डोज की वैक्सीन भी लगवाई
सांसद अरुण साव के साथ निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल एवं सिम्स के डॉक्टर , अधिकारी , ZRUCC मेंबर सत्यजीत भौमिक , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *