कार्यालय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग बिलासपुर का किया गया उद्घाटन

34
7D4B6723-0B8C-468E-89A9-CEC509CCDC83

कार्यालय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग बिलासपुर का किया गया उद्घाटन

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अप्रैल 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह को कार्यालय आवंटित किया गया है। एक वर्ष पूर्व नए अध्यक्ष व सदस्यों को कार्यभार दिया है, तबसे रविंद्र सिंह के द्वारा अपनी निवास के पार्षद कार्यालय में योग आयोग का कार्य संचालन किया जा रहा था। शासन से मांग के बाद एक कक्ष का समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला पुनर्वास केंद्र, पुराना आरटीओ ऑफिस, सीएमडी कॉलेज के पास बिलासपुर में आवंटित किया गया है। जिसका उद्घाटन नवरात्रि के पावन पर्व पर रविंद्र सिंह, सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग के कर कमलों से रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर योग आयोग बिलासपुर के अविनाश दुबे जिला प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी त्रिलोक कुमार नागेश, श्रीमती रश्मि पांडे, राजेश त्रिवेदी, श्रीमती लिली ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, डोंगेश्वर साहू, बृजेश शुक्ला, श्वेता गुप्ता, श्रीमती उमा दुबे, सतीश बरेठ, नरेंद्र निर्मलकर, सुनील कौशिक, गंगेश्वर प्रसाद साहू, ओंकार प्रसाद, मीनाक्षी श्रीवास्तव, संतोष रजक, रामेश्वर प्रसाद, अमित, केशव गोरख, दीलिप पाटिल, संतोष चौहान, प्रशान्त पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, दीलिप साहू, राकेश केशरी, चिंटू हुसैन, अब्दुल खालिद, संजय यादव, नरेंद्र सिंह, मंजीत यादव, नेबरो मसीह, राज चौहान, रितिक सिंह, मुकेश दुबे, सोमेश घोरे, उदय गंगवानी सहित सैकड़ों योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।

About The Author

34 thoughts on “कार्यालय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग बिलासपुर का किया गया उद्घाटन

  1. Entre no [global bet](https://global-bet-br.com) e aproveite a melhor seleção de jogos de apostas, todos em uma plataforma justa e segura. Aqui, você joga com confiança e é recompensado com bônus incríveis que valorizam sua experiência. Descubra promoções especiais e torne cada jogada ainda mais divertida.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed