मौसम के करवट बदलने की आसार, राज्य के कई स्थानों पर हो सकती है हल्की से भारी बारिश

78
Satellite-Image-India-13-December-2019-13_30

भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 दिसंबर 2019

ठंड बढऩे के आसार
रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के चलते पूरे प्रदेश का मौसम बदल (Change weather) गया है। शुक्रवार को इलाके में कोहरा छाने के कारण दिन का तापमान भी गिर गया है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले 24 घंटे (24 hour) के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (rain)और कुछ स्थानों पर बौछारें पडऩे की संभावना है।

24 घंटे में राज्य के कई जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत का इलाका पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) से प्रभावित है और इसका असर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों पर पड़ सकता है। इसी के चलते कहीं-कहीं पर कोहरे भी छाए हुए हैं। कल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि अगले दो दिनों के बाद मौसम साफ होने की संभावना है और इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

अब ‘महा’ चक्रवात बढ़ा सकता है परेशानी, दो राज्याें पर होगा ज्यादा असर। गौरतलब है कि इस बार कड़ाके की ठंड का अहसास लोगों को नहीं हो पाया है। एक या दो बार ही तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा है। अभी कुछ दिनों से तापमान फिर से 12 से 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा होना बताया जा रहा है। इस प्रभाव के कम होने के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है।

About The Author

78 thoughts on “मौसम के करवट बदलने की आसार, राज्य के कई स्थानों पर हो सकती है हल्की से भारी बारिश

  1. for safekeeping?From the kitchen table you can buy a vardenafil levitra help increase my blood flow?
    Additional research is underway to identify more effective prevention methods, such as vaccines or topical microbicides compounds which can be applied inside the vagina or rectum to protect against sexually transmitted infections.

  2. You can conserve yourself and your stock nearby being alert when buying panacea online. Some pharmacy websites manipulate legally and sell convenience, privacy, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *